Bokaro Steel Plant: भविष्य निधि ट्रस्ट में ट्रस्टियों के मनोनयन, बीरेंद्र चौबे पर उठी अंगुली, CBI तक जा रहा मामला

Bokaro Steel Plant: Nomination of trustees in Provident Fund Trust, finger pointed at Birendra Chaubey, case going to CBI
बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने निदेशक प्रभारी बोकारो इस्पात संयंत्र को पत्र लिखकर पीएफ ट्रस्ट का मामला उछाल दिया है।
  • बीएसएल पीएफ ट्रस्ट से बगैर निर्वाचित ट्रस्टियों को तत्काल हटाने की मांग।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट (SAIL – Bokaro Steel Plant) के पीएफ ट्रस्ट से ट्रस्टियों को हटाने की आवाज उठ गई है। बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ (BSL Non-Administrative Employees Union) ने निदेशक प्रभारी बोकारो इस्पात संयंत्र (Bokaro STeel Plant) को पत्र लिखकर बोकारो इस्पात भविष्य निधि ट्रस्ट में अवैध रूप से मनोनित यूनियन प्रतिनिधियों को हटाने का माँग किया है।

ये खबर भी पढ़ें: केन्द्रीय बजट 2025-26 की मुख्य बातें आसान शब्दों में समझिए, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ये घोषणाएं

सभी यूनियनों के बीच बगैर सदस्यता सत्यापन कराए एक खास यूनियन के एक गुट के नेता द्वारा मनोनित व्यक्तियों को भविष्य निधि ट्रस्ट में ट्रस्टी का लाभ देना, एक तरह से अनूचित श्रम व्यवहार है। जिसकी शिकायत मुख्य श्रम आयुक्त, उप मुख्य श्रम आयुक्त तथा क्षेत्रिय आयुक्त भविष्य निधि राँची को किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: वित्त मंत्री की घोषणाओं से भिलाई के व्यापारी गदगद, MSME पर ये बोला चेंबर ऑफ कॉमर्स

गौरतलब है कि राज्यसभा मे तत्कालीन इस्पात मंत्री ज्योतिरार्दित्य सिंधिया ने तथा सूचना का अधिकार अधिनियम से माँगी गई जानकारी के आधार यह ज्ञात हुआ है कि बोकारो इस्पात संयंत्र में कोई भी ट्रेड यूनियन रिकॉगनाईज्ड नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: सेक्टर 9 हॉस्पिटल में ऑनलाइन मेडिसिन सिस्टम फेल, उठे सवाल

वहीं, दूसरी तरफ बोकारो इस्पात प्रबंधन (Bokaro Steel Management) द्वारा सभी ट्रेड यूनियनो के बीच बगैर सदस्यता सत्यापन किए हुए तथा निबंधन प्रमाणपत्र की जाँच किए हुए बिना ही सात ट्रेड यूनियनों को मान्यता दिया जा रहा है। इनमे से अधिकतर ट्रेड यूनियन का निबंधन, झारखण्ड सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labor and Employment) द्वारा रद्द कर दिया गया है। सात वाईअबल यूनियन में से एक के पास रजिस्टर्ड ट्रेड यूनियन भी नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी मजदूर की लाश उठाने से परिवार ने किया मना, 20 लाख की मांग, ठेकेदार ने नहीं कराया था 10 लाख का इंश्योरेंस

बोकारो अनाधिशासी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हरिओम ने कहा-बोकारो इस्पात संयंत्र (Bokaro Steel Plant) में कर्मचारियों के अंशदान से संचालित, बोकारो इस्पात भविष्य निधि ट्रस्ट मे मौजुद कई हजार करोड़ रुपये की निधि के सही संचालन के लिए योग्य ट्रस्टी होना आवश्यक है। एक तो बोकारो स्टील वर्कर यूनियन न तो रिकॉगनाईज्ड ट्रेड यूनियन है। न ही उस ट्रेड यूनियन के महामंत्री के रूप मे बीरेंद्र नाथ चौबे को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (निबंधक, ट्रेड यूनियन) द्वारा मान्यता दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP Accident: अधिकारियों पर होगी FIR, बेटे को नौकरी देगा बीएसपी, लेटर तैयार,परिवार में कोहराम

हरिओम ने कहा-बीरेंद्र नाथ चौबे द्वारा लगातार अपने खास-खास व्यक्तियों को बोकारो इस्पात भविष्य निधि ट्रस्ट में मनोनित किया जा रहा है। बोकारो इस्पात प्रबंधन द्वारा उनके मनोयन को वैध भी किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र में एचडी कुमार स्वामी बोले-भगवान वेंकटेश्वर स्वामी से प्रार्थना किया हूं, RINL को बनाऊंगा देश का नंबर 1 प्लांट

बगैर रजिस्टर्ड तथा रिकॉगनाईज्ड ट्रेड यूनियन वाले किसी व्यक्ति को एकतरफा लाभ देना एक अनुचित श्रम व्यवहार की श्रेणी मे आता है। जिसका जिक्र औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 के शेड्यूल 5 के 2(ब) में किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: तेंदुए ने करा दिया भिलाई स्टील प्लांट में सेफ्टी नॉर्म्स का पालन

यूनियन ने अपने पत्र में निदेशक प्रभारी से मांग किया है कि बीरेंद्र नाथ चौबे द्वारा मनोनित सभी व्यक्तियों को भविष्य निधि ट्रस्ट से हटाया जाए, नहीं तो यूनियन औद्योगिक विवाद दायर करने हेतु विवश होगी।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel plant: परिवहन-डीजल संगठन के कर्मचारियों की विदाई में सब भावुक

क्या है रिकॉगनाईज्ड यूनियन की परिभाषा

पहला: सर्वोच्च न्यायालय द्वारा फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के मामले में दिए गए आदेश के तहत अगर किसी एक संस्थान में एक से अधिक ट्रेड यूनियन सक्रिय हो तो रिकॉगनाईज्ड ट्रेड यूनियन का निर्धारण हमेशा सेक्रेट बैलेट इलेक्शन के माध्यम से सदस्यता सत्यापन के तहत होगा।

ये खबर भी पढ़ें: बजट 2025 से पहले मोदी सरकार बोली-वित्त वर्ष 2017-18 में बेरोजगारी दर 6% थी, 2023-24 में घटकर 3.2%

इसके तहत उस संस्थान के कर्मचारी जिस यूनियन को सर्वाधिक मत देंगे। वही यूनियन अगले दो साल के लिए मान्यता प्राप्त यूनियन के रूप में कार्य करेगी। वर्तमान में बोकारो इस्पात संयंत्र में 26 ट्रेड यूनियन सक्रिय है तथा स्थापना से लेकर अभी तक कभी भी सेक्रेट बैलेट इलेक्शन के माध्यम से सदस्यता सत्यापन नहीं हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP में मजदूर की मौत पर हंगामा, अधिकारियों से भिड़ंत, CGM सेफ्टी के सामने उड़ी धज्जियां

दूसरा: सभी यूनियनो के मध्य चेक ऑफ सिस्टम के माध्यम से वेतन से सदस्यता शूल्क की कटौती कर सदस्यों की संख्या निर्धारण करना। वर्तमान में बोकारो इस्पात संयंत्र में सिर्फ बोकारो स्टील वर्कर यूनियन के सदस्यों का ही सदस्यता शूल्क वेतन से कटौती होता है। अन्य यूनियनों के सदस्यो का शूल्क कटौती नहीं किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: बिग न्यूज: सेल से रिटायर्ड अफसरों को बधाई हो, 11 माह के पर्क्स के एरियर का आदेश जारी

वही बोकारो स्टील वर्कर यूनियन के कई गुट असली यूनियन का दावा कर रहे है। झारखण्ड सरकार द्वारा चद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे गुट को मान्यता दिया गया है, जबकि बोकारो स्टील प्रबंधन बीरेंद्र नाथ चौबे गुट को मान्यता देती है। जो कि एक तरह से अनुचित श्रम व्यवहार है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP Accident: कई टन के एंगल का बंडल मजदूर पर गिरा, हड्डी-पसली टूटी, तड़प कर निकला दम

प्रबंधन का यह जवाब आया है…

बोकारो स्टील प्रबंधन द्वारा एक आरटीआई के माध्यम से जानकारी दी गई है कि सदस्यता सत्यापन करने की जिम्मेदारी श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की है, न कि बोकारो इस्पात प्रबंधन की।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, स्टील बंडल से दबकर मजदूर की मौत

खास व्यक्तियों के मनोनयन पर उठे सवाल

सेल और बोकारो इस्पात संयंत्र में कुछ अधिकारियों के प्रत्यक्ष समर्थन के बल पर एक अवैध यूनियन के अवैध गुट के नेता को रिकॉगनाईज्ड ट्रेड यूनियन का लाभ दिया जा रहा है। हजारो करोड़ के फंड वाले भविष्य निधि ट्रस्ट में उक्त नेता द्वारा अपने खास व्यक्तियों को मनोनित किया जा रहा है। हमारी यूनियन भविष्य निधि ट्रस्ट के पैसे के निवेश के जाँच हेतु सीबीआई को भी पत्र लिखेगी।
हरिओम, अध्यक्ष-बीएकेएस बोकारो

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant के 4 हजार समेत SAIL के 15 हजार अफसरों के खाते में पैसा, ये रही SEFI की जमीनी लड़ाई