Breaking News: बोकारो स्टील प्लांट के आवास में लगी आग, कर्मचारी, पत्नी और बच्चे की बची जान, BSL पर उठी अंगुली

Breaking News: Fire broke out in the residence of Bokaro Steel Plant, employee, wife and child saved their lives
बोकारो जनरल हॉस्पिटल के कर्मचारी देवेंद्र कुमार सेठी के सेक्टर 12बी के आवास संख्या 2065 में भीषण आग लगी है। पड़ोसियों ने बुझाई आग।
  • वर्षों पुरानी वायरिंग को बदलने की मांग BAKS ने की है,लेकिन उसे अब तक पूरा न करना इस प्रकार की घटनाओं को दावत देना ही है। कर्मचारी दहशत में रहने को विवश हैं।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट (SAIL- Bokaro STeel plant) टाउनशिप से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक आवास में शार्ट सर्किट से आग लग गई है। गनिमत था कि कर्मचारी अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर बाहर टहलने के लिए निकले थे, तभी पड़ोसी ने आग लगने की जानकारी दी।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: कर्मचारी लाइसेंस पर लें 100 रुपए के फॉर्म पर 400 स्क्वायर फीट तक का मकान, 650 स्क्वायर फीट की मांग अधूरी

भागते हुए मौके पर पहुंचे तो घर से आग की लपटें निकल रही थी। पड़ोसी ने फायर ब्रिगेड को खबर दी। इस बीच आसपास के रहने वाले घरों से पानी लेकर दौड़ पड़े। किसी तरह आग को काबू किया। आग नियंत्रित होने के बाद दमकल की गाड़ी पहुंची। फिलहाल, परिवार दहशत हैं।

ये खबर भी पढ़ें: आयुष्मान योजना: रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर में फर्जी क्लेम करने वाले 28 अस्पतालों पर एक्शन, 15 हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन कैंसिल

बोकारो जनरल हॉस्पिटल के कर्मचारी देवेंद्र कुमार सेठी सेक्टर 12 बी के आवास संख्या 2065 में परिवार संग रहते हैं। राउरकेला के मूल निवासी देवेंद्र दिन में ड्यूटी से आने के बाद 6 साल के बेटे और पत्नी के साथ आराम कर रहे थे। सब लोग सो गए थे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: एथिकल स्टील का नारा, सीटू ने ये भी जोड़ा

शाम 4 बजे बच्चे की नींद खुली और वह साइकिल चलाने की जिद करने लगा। पति-पत्नी बच्चे को लेकर स्ट्रीट पर निकल गए। घर से निकले 5 मिनट भी नहीं हुआ था कि पड़ोसी ने फोन करके जानकारी दी कि आग लगी है। मौके पर पहुंचे तो सबकुछ जल रहा था। एसी, इन्वर्टर, जरूरी सामान, कपड़े जलकर राख हो गए।

ये खबर भी पढ़ें: सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र: सामग्री प्रबंधन के 42 कर्मचारी पुरस्कृत

नगर सेवाएं विभाग को खबर दी गई। इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट का एक कर्मचारी मौके पर पहुंचा और मेन स्वीच का कनेक्शन काटकर चला गया। घर में बिजली का इंतजाम करने पर वह कोई जवाब दिए ही घर से चला गया। फिलहाल, रात कैसे गुजरेगी यह बड़ा सवाल परिवार के सामने है।

ये खबर भी पढ़ें: बाहरी वाहनों को बीएसपी क्षेत्र में प्रतिबंधित करने की मांग, आईजी, एएसपी से मिले सीटू नेता

पीड़ित परिवार का कहना है कि बेड रूम तक आग पहुंची। जहां आग ने तांडव मचाया, वहीं बेटा-पत्नी संग कर्मचारी था। अगर, कुछ समय और सोए रह गए होते तो अनहोनी हो सकती थी। आग लगने से कुछ मिनट पहले ही घर से बाहर निकल गए थे। ईश्वर का शुक्रिया अदा किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP के ईडी डाक्टर अशोक कुमार पंडा अब SAIL के डायरेक्टर फाइनेंस, कैबिनेट मुहर का इंतजार

बोकारो अनाधिशासी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हरिओम का कहना है कि एक तरफ नगर सेवा विभाग का विद्युत अनुरक्षण विभाग अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए डायरेक्टर इंचार्ज से शाबाशी ले रहा है। वहीं, दूसरी ओर अभी ग्रीष्म ऋतु का आगमन भी नहीं हुआ और कर्मचारियों के घरों में शर्ट सर्किट होने की घटना सामने आ रही है। वर्षों पुरानी वायरिंग को बदलने की मांग BAKS ने की है,लेकिन उसे अब तक पूरा न करना इस प्रकार की घटनाओं को दावत देना ही है। कर्मचारी दहशत में रहने को विवश हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Crypto Currency Trade: बजट के बाद वित्त मंत्री की बड़ी बैठक, यूज़र की क्रिप्टो करेंसी पर ये मांग