- एसईसीएल आने से पहले श्री दास महाप्रबंधक कार्मिक/क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक के रूप में जगन्नाथ एरिया महानदी कोलफ़ील्ड्स में कार्यरत थे।
सूचनाजी न्यूज, बिलासपुर। एसईसीएल के नवनियुक्त निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास ने पदभार ग्रहण कर लिया है। उनके एसईसीएल मुख्यालय आगमन पर एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा, शीर्ष प्रबंधन, सीवीओ, एसईसीएल संचालन समिति के सदस्यों, कंपनी कल्याण मण्डल के सदस्यों, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों ने हार्दिक स्वागत करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दीं।
बिरंची दास ने पीएमआईआर विभाग, उत्कल विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर, ओडिशा से कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध के क्षेत्र में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है। एसईसीएल आने से पहले श्री दास महाप्रबंधक कार्मिक/क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक के रूप में जगन्नाथ एरिया महानदी कोलफ़ील्ड्स में कार्यरत थे।
जानिए कहां से कॅरियर किया शुरू
उन्होंने ने वर्ष 1994 में देउलबेरा कोलियरी, तालचेर क्षेत्र, एमसीएल में कल्याण अधिकारी (टीआर) के रूप में अपना करियर शुरू किया और 29 वर्षों से अधिक समय तक विभिन्न पदों पर रहते हुए अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
सर्टिफाइड स्टैंडिंग ऑर्डर, एमसीएल के प्रारूपण में खास भूमिका
उन्होंने एमसीएल में गैर-अधिकारी कर्मियों के लिए आवास आवंटन समिति के नियमों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और सर्टिफाइड स्टैंडिंग ऑर्डर, एमसीएल के प्रारूपण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
आईआर मुद्दों को संभालने का लंबा अनुभव
एमसीएल मुख्यालय में आईआर विभाग में अपनी पदस्थापना के दौरान, उन्होंने कॉर्पोरेट स्तर पर मजबूत औद्योगिक संबंध बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हें श्रम कानून, अनुबंध श्रम प्रबंधन, आईआर मुद्दों को संभालने का लंबा अनुभव है। वह अपने परस्पर संबंध के कौशल के लिए जाने जाते हैं और टीम वर्क में दृढ़ विश्वास रखते हैं साथ ही एसएपी – एचसीएम मॉड्यूल में उत्कृष्ट तकनीकी विशेषज्ञता रखते हैं।
विदित हो कि इसी वर्ष जनवरी माह में तत्कालीन निदेशक (कार्मिक) की सेवानिवृति उपरांत एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा को एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था।