ईपीएस 95 पेंशनभोगी लेकर आ रहे टी-शर्ट क्रांति

  • जो लोग घर या देश में वरिष्ठों का सम्मान करते हैं, उन्हें भगवान की कृपा मिलती है।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। ईपीएस 95 पेंशन आंदोलन (EPS 95 Pension Movement) में अब नया रंग देखने को मिल सकता है। पेंशनभोगी (Pensioners) सरकार पर दबाव डालने के लिए ऐसी टी-शर्ट पहनने की तैयारी कर रहे हैं, जिस पर लिखा होगा कि मेरे वोट से मेरी पेंशन नहीं, मेरे वोट से आपकी पेंशन क्यों…? इस सुझाव पर राय बनाई जा रही है। अगर, सहमति बन गई तो ईपीएस 95 पेंशनर्स यही टी-शर्ट पहनकर बाजारों में निकलेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: शिवकुमार यादव की बातों को सुनते रह गए कोयला मंत्री, चेयरमैन-सीएमडी भी हैरान

ईपीएस 95 पेंशन राष्ट्रीय संघर्ष समिति छत्तीसगढ़ रायपुर (EPS 95 Pension National Struggle Committee Chhattisgarh Raipur) के अध्यक्ष अनिल नामदेव ने मेरे वोट और पेंशन पर बात रखी थी, जिसको सूचनाजी.कॉम ने प्रमुखता से प्रसारित किया था। इसको संज्ञान में लेकर पेंशनर्स विश्वनाथ वली ने लिखा-प्रिय ईपीएस 95 पेंशन धारक (EPS 95 Pensioners)

ये खबर भी पढ़ें: शिवकुमार यादव की बातों को सुनते रह गए कोयला मंत्री, चेयरमैन-सीएमडी भी हैरान

अनिल कुमार नामदेव की बातों से प्रभावित हूँ। इसलिए हम पेंशन धारक अपनी पेंशन बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से संपर्क नहीं करते। बेहतर होगा कि हम पेंशन धारक हर दिन अपनी टी-शर्ट पहनें जिस पर लिखा हो “हमारे वोट से हमारे परिवार के सदस्य और विधायक और सांसद (किसी भी पार्टी के) बहुत ज़्यादा पेंशन पा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन 7500: लाख टके का सवाल क्या India गठबंधन मांग करेगा स्वीकार

लेकिन हम पेंशन धारकों को सबसे कम पेंशन मिलती है”। एक दिन आएगा जब केंद्र सरकार को खुद एहसास होगा। अगर यह सुझाव ठीक है तो इसे लागू करने की व्यवस्था करें।

ये खबर भी पढ़ें: ESIC, श्रम सुधारों, ई-श्रम-असंगठित श्रमिकों पर सरकार की बड़ी तैयारी

वहीं, सी उन्नीकृष्णन ने लिखा-गूगल में एक खबर में कहा गया है कि सरकार आज 7वें वेतन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डीए में वृद्धि की घोषणा कर सकती है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Pension: महाराष्ट्र, हरियाणा चुनाव से पहले पेंशन 7500 न होने पर लाखों पेंशनभोगी भाजपा के खिलाफ करेंगे मतदान

इस खबर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार ईपीएस पेंशन वृद्धि या न्यूनतम पेंशन 7500 रुपये और मेडिकल लाभ की मांग के बारे में कुछ नहीं कहा गया है।

ये खबर भी पढ़ें: श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का विशेष अभियान, लंबित मामलों पर फोकस

नजुमुद्दीन रहमान ने लिखा-हमारी कोई परवाह नहीं करता। वह केंद्र सरकार हो या मीडिया। जो लोग घर या देश में वरिष्ठों का सम्मान करते हैं, उन्हें भगवान की कृपा मिलती है। अन्यथा उन्हें भी उसी स्थिति का सामना करना पड़ेगा, जिसका हम अपने पुराने दिनों में सामना कर रहे हैं। जो देश अपने वरिष्ठों का अनादर करता है, वह भविष्य में जीवित नहीं रह सकता।

ब्रज मोहन प्रसाद सिंह ने कहा-मोदी सरकार से आशा करना बेकार है। क्योंकि पत्थर पर घास जन्म सकता है। लेकिन इनसे उम्मीद नहीं की जा सकती है।

ये खबर भी पढ़ें: ESIC, श्रम सुधारों, ई-श्रम-असंगठित श्रमिकों पर सरकार की बड़ी तैयारी