सुनील रामटेके ने Suchnaji.com को बताया कि 18 में से 15 यूनिट मेरे साथ है। जब तक नया नेतृत्व नहीं आता, तब तक मैं ही रहूंगा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। बगावत शुरू हो गई है। चेयरमैन सुनील रामटेके जुलाई में रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले उन्होंने एक और एसोसिएशन का रजिस्ट्रेशन करा लिया है। बीएसपी से मान्यता के लिए पत्र दे दिया है।
इसको लेकर एसोसिएशन के पदाधिकारी भड़क गए हैं। विरोधियों का कहना है कि एसोसिएशन के बायलाज के मुताबिक कोई भी रिटायर कर्मचारी एसोसिएशन में नहीं रह सकता है। लेकिन, यहां सुनील रामटेके नए एसोसिएशन के जरिए सब पर अपना दबदबा बनाना चाहते हैं। इसके साथ ही कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
इस बाबत सुनील रामटेके ने Suchnaji.com को बताया कि 18 में से 15 यूनिट मेरे साथ है। जब तक नया नेतृत्व नहीं आता, तब तक मैं ही रहूंगा। एसोसिएशन में 2013 से ऑडिट नहीं हुआ है। इसलिए वह मृतप्राय हो चुकी है। बायलॉज में स्पष्ट है कि रिटायरमेंट के बाद कोई पद पर नहीं रह सकता है। लेकिन, इसमें अमेंडमेंट में हो चुका है। बीएसपी प्रबंधन और रजिस्ट्रार के साथ बैठक होगी, उसमें सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें हार्ट अटैक ने SAIL BSP के बाद अब Bokaro Steel Plant के अफसर की ली जान
बीएसपी एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन के महासचिव कोमल प्रसाद का कहना है कि एसोसिएशन में कुछ दिनों से अनेक अनैतिक,असंवैधानिक और जालसाजी पूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। इसी की जानकारी देने के लिए 24 जून की शाम इंडियन कॉफी हाउस सेक्टर 10 भिलाई में समस्त sc-st कर्मचारी, अधिकारी, समस्त समाज प्रमुखों,बुद्धिजीवियों की बैठक रखी गई थी।
गंभीर आरोप लगाए गए कि एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार रामटेके पिछले 1 साल से एसोसिएशन की मासिक बैठक में उपस्थित नहीं हो रहे हैं, जिस कारण से कर्मचारियों, अधिकारियों की समस्याओं के साथ सतनामी समाज के स्वाभिमान के प्रतीक पवित्र जैतखाम को बनाने के लिए प्रबंधन ने तत्कालीन राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष की गरिमामय उपस्थिति में भूमि पूजन कर चुके हैं। इसके निर्माण की प्रक्रिया इनकी वजह से रुकी हुई है। इन सभी मुद्दों को प्रबंधन के समक्ष नहीं रखा जा सका है।
ये खबर भी पढ़ें 22 साल बाद हाउस लीज की अब रजिस्ट्री, लेकिन पैसा कहां से लाएं…
कोमल प्रसाद ने बताया कि सुनील कुमार रामटेके सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन केंद्रीय कमेटी के चेयरमैन है। इस केंद्रीय कमेटी में सेल की सभी यूनिटों से दो-दो पदाधिकारी नॉमिनेट किए जाते रहे हैं, परंतु सुनील कुमार रामटेके ने भिलाई इस्पात संयंत्र से मधुकर ठावरे को सेंट्रल कमेटी में पिछले 10 साल से रखा। मधुकर ठावरे के रिटायरमेंट के बाद एसोसिएशन ने तय किया था कि अब सेंट्रल कमेटी में एसटी वर्ग से एक पदाधिकारी का नामांकन किया जाएगा।
परंतु सुनील कुमार रामटेके ने अपने ही समाज के आनंद राव रामटेके को सेंट्रल कमेटी में संयुक्त सचिव के पद पर असंवैधानिक तरीके से पदासीन करा दिया। इस तरह सुनील कुमार रामटेके ने पिछले 17 साल से केवल स्वजाति मराठी को ही फेडरेसन में मनोनित कर छत्तीसगढ़ के अन्य एससी/एसटी वर्ग के लोगों का हक मार रहे हैं।
रिटायरमेंट के बाद एसोसिएशन छोड़ने का नियम
भिलाई में बीएसपी एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन 2005 से मान्यता प्राप्त एसोसिएशन है, जिसके अध्यक्ष सुनील कुमार रामटेके हैं। रामटेके जुलाई में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। इस संस्था के बायलाज के अनुसार सेवानिवृत्त होने के बाद एसोसिएशन का कोई सदस्य नहीं रह सकता, क्योंकि यह बीएसपी कर्मचारियों, अधिकारियों के हितों की रक्षा के लिए इस एसोसिएशन का निर्माण हुआ है। इसलिए सेवानिवृत्ति के बाद कोई भी अधिकारी और कर्मचारी संस्था का सदस्य या पदाधिकारी नहीं रह सकता।
कोमल प्रसाद ने आरोप लगाया कि क्योंकि रिटायर्ड के बाद इस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील रामटेके नहीं रह सकते। इसलिए उन्होंने एक अलग संस्था का रजिस्ट्रेशन करा कर भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन को मान्यता के लिए एक आवेदन लगाया हुआ है। उनका यह असंवैधानिक कृत समाज व एससी-एसटी अधिकारियों, कर्मचारियों के हितों के खिलाफ है।
जानिए कौन-कौन समाज के प्रतिनिधि हुए शामिल
कोमल प्रसाद ने बताया कि हलवा समाज, गोंडवाना समाज, सतनामी समाज, रविदास समाज, सहित सभी समाजों के प्रमुख उपस्थित थे। सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं समाज के प्रमुखों ने एक स्वर में यह दोहराया कि किसी को भी असंवैधानिक कृत्य करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। बैठक में प्रमुख रूप से संत कुमार केसकर-महाप्रबंधक भिलाई इस्पात संयंत्र, आरडी देशलहरा-अध्यक्ष गुरु घासीदास सेवा समिति सेक्टर 6, भिलाई बहादुर जयसवाल-संत शिरोमणि गुरु रविदास समाज संघ भिलाई, जयंती प्रसाद-पूर्व महाप्रबंधक भिलाई इस्पात संयंत्र, कुंज लाल कोसले, वेद प्रकाश सूर्यवंशी, रघुवर गोंड, एकनाथ नेताम, परमेश्वर कुर्रे, कुमार भारद्वाज, भूषण नाडिया, राम दरस प्रसाद, बीएसपी एससी एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन के सचिव विजय कुमार रात्रे, कार्यकारिणी सदस्य चेतन लाल राणा, अनिल कुमार खेलवार, जितेंद्र कुमार भारती, नरेश चंद्र उपस्थित थे। संचालन विजय कुमार रात्रे ने किया।