राजनांदगांव हाफ मैराथन 2024: Bhilai Steel Plant के कर्मचारियों ने लहराया जीत का परचम

  • भिलाई इस्पात संयंत्र के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने भी इस मैराथन में परचम लहराया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। राजनांदगांव में 5 किमी, 10 किमी, 21.1 किमी के तीन श्रेणियों में आयोजित “राजनांदगांव हाफ मैराथन-2024 (Rajnandgaon Half Marathon 2024:)” में, भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के कर्मचारियों ने भी भाग लिया था।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS: इंटक कोटे से एसके बघेल का पत्ता कटा, महासचिव वंश बहादुर सिंह बचे

यह आयोजन, राजनांदगांव रनर द्वारा संचालित किया गया था। इस मैराथन में ओपन श्रेणी में पुरुष एवं महिला वर्ग शामिल था। इस मैराथन में प्रतिभागियों द्वारा लिए गए समय की गणना जीपीएस के द्वारा की गई।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking News: SAIL NJCS बैठक 20 जनवरी को लगभग तय, 12 को स्ट्राइक नोटिस

संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के ऑपरेटर कम टेक्नीशियन (operator cum technician) के पद पर कार्यरत सुरेश कुमार ने 5 किमी का मैराथन, 20:47 मिनट में पूरा कर प्रथम स्थान हासिल किया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: बाहरी NJCS नेताओं पर आ रही आफत, श्रम मंत्रालय हरकत में, इस्पात मंत्रालय पर टिकी नज़र

सिंटर प्लांट- 2 के मास्टर टेक्नीशियन भागवतराम नेताम ने 5 किमी का मैराथन, 22:20 मिनट में पूरा कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। वहीं, पावर इंजीनियरिंग मेंटेनेंस विभाग के मास्टर ऑपरेटर कम टेक्नीशियन निरंजन कुमार साहू ने इसे 23:00 मिनट में पूरा कर पांचवा स्थान प्राप्त किया।

ये खबर भी पढ़ें : कौन कहता है पस्त हो गई EPS 95 पेंशनर्स की हिम्मत

इसके साथ ही भिलाई इस्पात संयंत्र के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने भी इस मैराथन में परचम लहराया है। संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग से सेवानिवृत्त हुए देवधर ठाकुर ने, 5 किमी मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95: लोकसभा चुनाव से पहले आंदोलन की नई तारीख, देशभर में पेंशनर्स करेंगे भूख हड़ताल, पढ़िए डिटेल

एसएमएस-2 विभाग से सेवानिवृत्त हुए, 72 साल के श्री भीखू निषाद ने 5 किमी मैराथन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि पीबीएस विभाग से सेवानिवृत्त हुए 70 साल के श्री श्याम सिंह ने, 5 किमी मैराथन में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

ये खबर भी पढ़ें : मैत्रीबाग में सफ़ेद बाघों के कुनबे में 2 नए मेहमान, दीदार 5 जनवरी से

इसके अतिरिक्त, एसएमएस-2 विभाग के मास्टर ऑपरेटिव गंगेश्वर देवांगन ने, 10 किमी मैराथन में, 44:13 मिनट लेते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। दल्ली राजहरा माइंस के इलेक्ट्रिकल विभाग के अशोक गुप्ता ने 10 किमी मैराथन में, 44:45 मिनट लेते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant में भीषण हादसा, आग ने मचाया कोहराम

जीत की इस श्रृंखला में हमारे भिलाईवासी भी पीछे नहीं हैं। भिलाई की रुखमानी साहू ने 21.1 किमी मैराथन में प्रथम स्थान हासिल किया, वहीँ सुश्री मीरा साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 10 किमी मैराथन में श्री ओंकार सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 5 किमी मैराथन में श्री आशुतोष बिंद प्रथम स्थान पर रहे, वहीं, तृतीय स्थान भीमेश्वरी मांडवी ने हासिल किया।

संयंत्र के उपरोक्त उल्लेखित कर्मचारी सेल गौरव दिवस पर इंटर स्टील प्लांट प्रतियोगिता रन फॉर सेल-2024 (Inter Steel Plant Competition Run for Sale-2024) के लिए भी जोश के साथ पूरी तैयारी में लगे हुए हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: ट्रक चालक 5 बैरियर तोड़ चुके, BSP ने फिर लगाया, अब नहीं जाएंगे भारी वाहन