SAIL BSL NEWS: इंडियन आयल और बोकारो स्टील प्लांट में समझौता, गैस लाइन पर बड़ा कदम

  • बीएसएल और इंडियन आयल कॉर्पोरेशन के बीच एमओयू

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील सिटी टाउनशिप क्षेत्र (Bokaro Steel City Township Area) में इंडियन आयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation) द्वारा घरेलु और कमर्शियल उपभोक्ताओं को गैस पाइपलाइन नेटवर्क द्वारा गैस की आपूर्ति की जाएगी। टाउनशिप क्षेत्र में सिटी गैस पाइप लाइन लेइंग हेतु 31 जुलाई को बीएसएल और इंडियन आयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation) के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: श्रम मंत्रालय: बदल दीजिए 44 साल पुराने महंगाई भत्ते का फॉर्मूला, टेक्नोलॉजी के दौर में पैसा बढ़ाइए

इस अवसर पर बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी, अधिशासी निदेशक (एच आर, अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद, सीजीएम (नगर प्रशासन) कुन्दन कुमार, सीजीएम (टेक्निकल) लक्ष्मी दास, महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) एके सिंह, वरीय प्रबंधक (नगर प्रशासन) एन सिद्दीकी इत्यादि उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: BSP ने  EPFO को भेजा सवा 12 लाख, लेकिन, एम्बुलेंस चालकों के खाते में नहीं आया पैसा, इनकी पेंशन चालू

इंडियन आयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation) की ओर से अधिशासी निदेशक (सीजीडी) संजय कुमार झा, सीजीएम (सीजीडी) शैलेश कुमार सिंह, महाप्रबंधक (सीजीडी) चिन्मय गुहा बिस्वास तथा अन्य अधिकारी इस मौके पर उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: बजट, प्रधानमंत्री, CII और EPS पेंशनर्स: 30 को पीएम मोदी रखेंगे बात

ज्ञातव्य है कि अगस्त, 2020 में ही बीएसएल द्वारा इंडियन आयल को बोकारो स्टील सिटी टाउनशिप क्षेत्र (Bokaro Steel City Township Area) में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सी डी जी)  पाइपलाइन लेइंग  और लास्ट माइल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर सहित इससे जुड़े तकनीकी सुविधाओं के इंस्टालेशन  हेतु  वर्किंग पर्मिशन प्रदान कर दी गई थी।  एमओयू के सम्पन्न हो जाने से अब बोकारो स्टील सिटी टाउनशिप क्षेत्र में घरेलु उपभोक्ताओं के लिए पीएनजी कनेक्शन और वाहनों के लिए सीएनजी आउटलेट की सुविधा के विस्तार में और तेजी आएगी।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: पेंशनभोगियों ने सत्ता पक्ष, विपक्ष, मीडिया और EPFO पर लगाए गंभीर आरोप, 10-20 रुपए जुटाओ-कोर्ट जाओ का नारा…

उल्लेखनीय है कि पीएनजी / सीएनजी हाई कैलोरिफिक वैल्यू का होने के साथ ही सुरक्षित, किफायती, इको-फ्रेंडली और  क्लीन फ्यूल होती है  जिससे कार्बन फुटप्रिंट काम करने में भी मदद मिलेगी।