कलेक्टर मैडम 3 माह से नहीं मिली सैलरी, कैसे चलेगा परिवार का दाना-पानी

Collector Madam: Salary not received since last 3 months, how will the family survive?
शासकीय अस्पतालों एवं जिला अस्पतालों में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य मितान अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
  • तीन माह का वेतन दिलाने स्वास्थ्य मितान ने कलेक्टर से लगाई गुहार।
  • मासिक वेतन का भुगतान फैमिली हेल्थ प्लान एवं इंसुरेंस कंपनी द्वारा प्रदान किया जाता है।
  • भूमि का मुआवजा राशि दिलाने कृषक ने की मांग।
  • जनदर्शन में आज 125 आवेदन प्राप्त हुए।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी (Collector Richa Prakash Chaudhry) ने कलेक्टोरेट में आयोजित सप्ताहिक जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समुचित समाधान एवं निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही कर आवश्यक पहल करने को कहा। एडीएम अरविंद एक्का भी जनदर्शन में मौजूद थे। जनदर्शन में 125 आवेदन प्राप्त हुए।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद का फैसला: विधानसभा सदस्य के वेतन, भत्ता और पेंशन संशोधन विधेयक के ड्राफ्ट को मंजूरी, विष्णु सरकार के ये भी फैसले

ग्राम मातरोडिह निवासी ने मुआवजा दिलाने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि खेत में पावरग्रीड

कम्पनी द्वारा टावर लगाया जा रहा है, जिससे खेत का पूरा हिस्सा प्रभावित हो रहा है। इसी प्रकार भिलाई निवासी ने बताया कि ग्राम अटकारी में पुलिया सेतु का निर्माण किया जा रहा है। इस संबंध में संबंधित अधिकारी द्वारा कृषकधारी के भूमि का स्थल निरीक्षण किया गया है व पंचनामा भी बनाया गया है, किंतु आज दिनांक तक मुआवजा राशि प्रदान नहीं की गई है। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम दुर्ग व पाटन को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह की 167वीं पुण्यतिथि पर बीएसपी कार्मिकों ने कही बड़ी बात

कुरूद भिलाई निवासी कृषक ने नक्शा बटांकन में सुधार हेतु आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि खसरा नम्बर में त्रुटि होने के कारण त्रुटि सुधार हेतु प्रकरण दर्ज किया गया था। खसरा नम्बर में सुधार तो हो गया लेकिन नक्शा बटांकन में सुधार नही किया गया है। नक्शा बटांकन में सुधार नही होने के कारण सीमांकन नहीं हो पा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Stock Market Updates: टॉप लूज़र में शामिल है Adani Enterprises और Adani Ports

समस्त स्वास्थ्य मितान ने तीन माह का वेतन भुगतान कराने आवेदन दिया। सभी शासकीय अस्पतालों एवं जिला अस्पतालों में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य मितान अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मासिक वेतन का भुगतान फैमिली हेल्थ प्लान एवं इंसुरेंस कंपनी द्वारा प्रदान किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के कला मंदिर में छत्तीसगढ़ के गायकों ने गीतों से शमां बांधी

स्वास्थ्य मितान का वेतन भुगतान विगत 3 माह से नियमित रूप से नही किया जा रहा है। वेतन भुगतान नहीं किए जाने के कारण आर्थिक व मानसिक कष्टों का सामना करना पड़ रहा है। नियमित वेतन भुगतान के अभाव में परिवार का खर्च चलाने में भी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाने शिविरों का आयोजन किया जाता है, किंतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता एवं मोबाईल इंटरनेट प्रदान नही किया जाता है। इस पर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी-कर्मचारी उतरे बैडमिंटन कोर्ट पर, महिलाओं का दबदबा, पढ़िए रिजल्ट