भिलाई स्टील प्लांट में पहुंचे Deputy Superintendent of Police, अधिकारियों से हुई ये बात

  • बीएसपी के सामग्री प्रबंधन विभाग ने मनाया “सामग्री प्रबंधन दिवस”। ईडी और वरिष्ठ अधिकारियों संवाद किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL- Bhilai Steel plant) के सामग्री प्रबंधन विभाग ने, भारतीय सामग्री प्रबंधन संस्थान (आईआईएमएम) भिलाई शाखा के साथ मिलकर बीएसपी में “सामग्री प्रबंधन दिवस” मनाया।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: नंदिनी खदान ने बनाया सर्वश्रेष्ठ लाइम स्टोन प्रोडक्शन और डिस्पैच का रिकॉर्ड

यह आयोजन इस्पात भवन के कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सभागार में किया गया। आईआईएमएम के स्थापना दिवस एवं सामग्री प्रबंधन दिवस के अवसर पर, आईएमएम- भिलाई शाखा द्वारा साइबर सुरक्षा पर एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) एके चक्रवर्ती द्वारा की गई।

ये खबर भी पढ़ें : सेक्टर 9 हॉस्पिटल के बर्न यूनिट में सजी महफिल, कवियों संग मरीजों ने सुनाए गीत-गज़ल और गाने

सत्र का औपचारिक उद्घाटन, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए के चक्रवर्ती द्वारा किया गया। कार्यशाला में मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) तपन कुमार सहित आईआईएमएम सदस्य और सामग्री प्रबंधन विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : नेशनल टीवी शो में भी छाया SAIL Bhilai Steel Plant, वेतन समझौता, ग्रेच्युटी सीलिंग, ठेका श्रमिक, सांसद विजय बघेल के प्रतिनिधि नहीं दे सके जवाब

आईआईएमएम भिलाई शाखा के अध्यक्ष महेंद्र कुमार कुलकर्णी ने उपस्थित जनों के साथ आईआईएमएम शाखा के विकास, गतिविधियों और संगठन के महत्व को साझा किया। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक (अपराध एवं सायबर सेल, जिला-दुर्ग) हेमप्रकाश नायक, अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : ड्यूटी जा रहे BSP कर्मचारी को टैंकर ने मारी ठोकर, जख्मी कर्मी सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती

मुख्य अतिथि, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) एके चक्रवर्ती ने, सामग्री केंद्रित मुख्य आपूर्ति श्रृंखला कर्ता के रूप में सामग्री प्रबंधन प्रणाली के महत्व पर चर्चा की और आपूर्ति श्रृंखला योजना और आपूर्ति श्रृंखला निष्पादन क्षमताओं पर अपने विचार साझा किये।

ये खबर भी पढ़ें : पेंशन योजना 1995: आपका पैसा PF ट्रस्ट में जमा होता है या नहीं, यह जान लें, वरना EPFO…

साइबर धोखाधड़ी से सुरक्षित रहने का दिया मंत्र

साइबर सुरक्षा कार्यशाला के मुख्य वक्ता हेमप्रकाश नायक ने, दैनिक जीवन में साइबर सुरक्षा के व्यावहारिक, विशेष रूप से अज्ञात आकर्षक ऑनलाइन से संबंधित सुरक्षा के लिए कई निवारक पहलुओं की ओर ध्यान आकर्षित किया।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के मजदूरों को मिले 26 हजार मजदूरी, देखिए वीडियो

हेमप्रकाश नायक द्वारा साइबर धोखाधड़ी से सुरक्षित रहने के लिए, कुछ सरल लेकिन बहुत प्रभावी और वांछनीय पहलु साझा किये।
धोखाधड़ी वाले ग्राहक सेवा कॉल, ऑनलाइन ऑफ़र धोखाधड़ी, बैंक अकाउंट लॉग इन हेतु ओटीपी सम्बन्धित धोखाधड़ी, फ़िशिंग ईमेल, अज्ञात लिंक/क्यूआर कोड, अज्ञात खाते से भुगतान करना और प्राप्त करना, धोखाधड़ी वाली कॉल, एआई मॉड्यूलेटेड डीप फेक वॉयस कॉल आदि के बारे में सावधान रहने के विषय पर जोर दिया।

ये खबर भी पढ़ें : HazAn Competition में Bhilai Steel Plant का दबदबा, SAIL ISP, RSP, SSP भी जीता

साइबर अपराध की शिकायतें

साथ ही साइबर अपराध की शिकायतें दर्ज करने, टोल-फ्री नंबर और साइबर धोखाधड़ी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक ऑनलाइन जागरूकता वेबसाइट साइबर प्रहरी का उपयोग करने पर आवश्यक प्रक्रियात्मक जानकारी भी प्रदान की गई।

ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी भविष्य निधि की ताज़ा खबर: 15 हजार से ज्यादा सैलरी नहीं है रोड़ा, दो जगह से एक साथ ऐसे बनें EPFO मेंबर

साइबर सुरक्षा का ज्ञान बहुत जरूरी

सत्र के दौरान, उपस्थित लोगों ने साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ से प्रश्न पूछे, अपने अनुभव साझा किए और साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ द्वारा इनके शंकाओं का समाधान किया गया। इस डिजिटल युग में, किसी भी व्यक्ति के प्रोफेशनल और व्यक्तिगत कार्यों में साइबर धोखाधड़ी और अपराध में फंसने की आशंका होती है, इसलिए साइबर सुरक्षा का ज्ञान बहुत जरूरी है।

ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी भविष्य निधि की ताज़ा खबर: 15 हजार से ज्यादा सैलरी नहीं है रोड़ा, दो जगह से एक साथ ऐसे बनें EPFO मेंबर

सत्र का संचालन महासचिव (आईआईएमएम, भिलाई शाखा) सुकांत कुमार प्रधान द्वारा किया गया। कार्यशाला का औपचारिक समापन, आईआईएमएम भिलाई शाखा के कोषाध्यक्ष भूपेश चंदेल द्वारा धन्यवाद देने के साथ हुआ।

ये खबर भी पढ़ें : BSP कर्मचारियों का MP विजय बघेल से तीखा सवाल: 52 साल बाद SAIL की ग्रेच्युटी क्यों हुई सीलिंग, 15 लाख तक का नुकसान