अज़मत अली, भिलाई। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) से एक बड़ी खबर है। ईपीएफओ (EPFO) के सदस्य इस न्यूज को नज़र अंदाज न करें। अन्यथा पेंशन रुक सकती है। ईपीएफओ की ओर से पर्सनल डाटा को अपडेट करने के लिए नई सौगात दी गई है।
अब ऑनलाइन नाम, पता, सरनेम आदि की गलतियों को सुधारा जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन के 7 दिन के भीतर ही गलती सुधार ली जाएगी। पहले महीनों का समय लगता था। दौड़-भाग अलग से करनी होती थी।
ईपीएफओ की ओर से कहा गया है कि सभी सदस्यों को जानकारी दी जाती है कि EPFO के यूनिफाइड पोर्टल पर लॉगिन करके इम्प्लाइ डाटा (पर्सनल डाटा) में यदि कोई अंतर, त्रुटि हो तो सुधार करवाने के लिए ऑनलाइन सुविधा पोर्टल पर दे दी गई है।
कोई डाटा में सुधार करवाने के लिए अब (Joint Declaration Form) ऑफलाइन डॉक्यूमेंट नहीं देना पड़ेगा। किस-किस तरह के डाटा ऑनलाइन माध्यम से सुधार किए जा सकते हैं, इसकी जानकारी भी साझा की गई है।
पेंशन के लिए क्या-क्या सुधार किया जा सकता है…
Employee’s Name
Father’s Name (Name Spelling, Short Name To Full Name as Per Adhaar)
Date of Birth
Date of Joining The Fund
Date of Exit
बोकारो स्टील आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव अजय कुमार पांडेय ने ये कहा…
बोकारो स्टील आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव अजय कुमार पांडेय के मुताबिक पर्सनल डाटा की गलतियों को अगर नहीं सुधारा गया तो पेंशन अलक जाएगी।
ईपीएफओ ने स्पष्ट कर दिया है कि आधार में जो नाम और पता और स्पेलिंग होगी, उसी को स्वीकार किया जाएगा। कंपनी के रिकॉर्ड और आधार में अगर-अलग नाम, पता और स्पेलिंग है तो पेंशन फंसनी तय है।
इससे बचने के लिए आज ही ऑनलाइन सुधा कर लीजिए। जिस कंपनी में काम कर रहे हैं,वहां के पर्सनल आफिस से संपर्क करें।
पेंशन चाहिए तो ईपीएफओ की साइट पर आइए
सबसे पहले आप गूगल पर ईपीएफओ टाइप करके क्लिक कीजिए। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की वेबसाइट पर आप जा आएंगे। यहां इम्प्लाइ लॉगिन करें। यूएएन नंबर और पासवर्ड डालते ही आपको ऑनलाइन सर्विस का विकल्प दिखेगा, जिसको क्लिक करके आप गलतियों को सुधार कर सकते हैं।
आपकी इन गलतियों से पेंशन रुक सकती है
अक्सर देखा जाता है कि आधार कार्ड में लिखा नाम और कंपनी के रिकॉर्ड में दर्ज नाम अलग-अलग होते हैं। उदाहरण के तौर पर किसी कर्मचारी का नाम राम प्यारे सिंह है। आधार कार्ड में रामप्यारे सिंह अगर लिखा है तो यह गलती मानी जाएगी। यह गलती पेंशन रोकने में बड़ी भूमिका निभा देगी।
पेंशन सेटलमेंट होगा और पैसा मिलेगा
आधार कार्ड में जो है, वही ईपीएफओ और इम्प्लाइ डाटा में भी होना चाहिए, तभी पेंशन सेटलमेंट होगा और पेंशन मिलेगी।
इम्प्लायर की डिजिटल साइन से होगा काम
पूर्व में पर्सनल आफिस, इम्पलाइज आदि को लेकर हार्ड कॉपी ईपीएफओ को भेजा जाता था। अब ऑनलाइन अप्लाई करके सुधारा जाएगा। इम्प्लायर डिजिटल साइन से वेरिफाइ कर देगा, ये ईपीएफओ के इनबॉक्स में चला जाएगा।