- भिलाई स्टील प्लांट में बायोमेट्रिक सिस्टम लागू होने की वजह से अपनाई गई नई व्यवस्था।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) ने 1 जुलाई 2024 से अपने सभी कार्मिकों की उपस्थिति फेस रिकग्निशन बायोमेट्रिक सिस्टम (Face Recognition Biometric System) से दर्ज करना शुरू किया है। इस फेस रीडिंग अटेंडेंस सिस्टम (Face Reading Attendance System) में समय पर अटेंडेंस लगा सके इसके लिए संयंत्र प्रबंधन ने आवागमन को सुगम बनाने और दुर्घटनाओं को रोकने की दृष्टि से फॉरेस्ट एवेन्यू के यातायात को वन-वे बनाने का निर्णय लिया है। 22 जुलाई 2024 सोमवार से यह व्यवस्था आधिकारिक रूप से प्रभावशील रहेगी। जबकि पिछले एक सप्ताह से वन-वे पर अमल किया जा रहा है।
सामान्य पाली के दौरान समय पर कार्यस्थल पर पहुंचने और अटेंडेंस लगाने की हड़बड़ी रहती है और इस आपाधापी में दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। संयंत्र प्रबंधन (Plant Management) ने सभी की सुविधा और समय पर सुरक्षित रूप से अटेंडेंस लगा सकें। इसके लिए पुलिस प्रशासन से चर्चा कर आवागमन को सुगम बनाने के लिए जेपी सीमेंट चौक से बोरिया गेट होते हुए इस्पात भवन तक के मार्ग को वन-वे घोषित किया है। प्रातः 8.30 से 9.15 बजे तक यह मार्ग एकांगी मार्ग रहेगा। 9.15 बजे के बाद यह मार्ग दोनों ओर से यातायात के लिए खुला रहेगा।
बायोमेट्रिक का दिख रहा असर, हादसा रोकने की कवायद
फेस रिकग्निशन बायोमेट्रिक सिस्टम की व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए प्रबंधन लगातार प्रयास कर रहा है। यह देखा गया कि सही समय पर कार्य की जगह पर पहुंचने के लिए लोग हड़बड़ी भी कर रहे है जिससे सड़क दुर्घटना की आशंका भी बढ़ जाती है।इसे देखते हुए बी एस पी प्रबंधन कार्मिकों की सुरक्षा के लिए समुचित प्रबंध कर रहा है।
जानिए अटेंडेंस के लिए क्या है छूट
इस सिस्टम के तहत महीने के सभी दिनों में 5 मिनट विलंब और 9 दिन 15 मिनट विलंब से अटेंडेंस लगा सकने को मान्यता दी गयी है। आवश्यक कार्य, इमरजेंसी इत्यादि के कारण इससे अधिक के विलंब को कार्मिक के रिपोर्टिंग अधिकारी उपस्थिति प्रमाणित कर सकते हैं। संयंत्र प्रवेश एवं निकास के लिए अधिक संख्या में सीआईएसएफ के कर्मी ड्यूटी पर लगाए गए हैं ताकि चेकिंग में लगने वाले समय को भी कम किया जा सके।
इसके साथ ही प्रवेश के लिए अधिक गैलरियां खोली गई है ताकि कम समय में अधिक लोग प्रवेश या निकास कर सकें। इस व्यवस्था से कार्यक्षेत्र में कार्मिकों एवं ठेका श्रमिकों की उपस्थिति निर्धारित समय पर संभव हो सकेगी। साथ ही ठेका श्रमिकों को पूर्ण वेतन भुगतान प्रबंधन में मदद मिलेगी।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant में अब खटारा नहीं, दिखेगी चमचमाती गाड़ियां, पढ़िए डिटेल
उपाय और सुझावों पर अमल किया जा रहा
यूनियनों और कार्मिकों ने सड़क सुरक्षा के संबंध में प्रबंधन के समक्ष अनेक उपाय और सुझाव रखे थे। इन पर गंभीरता से विचार करने के बाद प्रबंधन ने पुलिस प्रशासन से चर्चा कर आवागमन को सुगम बनाने और संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सबसे अधिक यातायात वाले सामान्य पाली के समय मे बोरियागेट से प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए प्रातः 8.30 से 9.15 बजे तक जे पी सीमेंट से इस्पात भवन की ओर जाने वाले फारेस्ट एवेन्यू मार्ग को एकांगी घोषित किया है।
सवा 9 बजे के बाद ट्रकों की आवाजाही
9.15 के बाद मार्ग दोनों ओर के यातायात के लिए तथा संयंत्र जाने वाली ट्रकों के आवागमन के लिए खुले रहेंगे। इस नई व्यवस्था के व्यापक प्रचार-प्रसार के प्रयास किए जा रहे हैं। विभिन्न प्रचार तंत्रों के माध्यम से इस सूचना को कार्मिकों तक पहुंचाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी का जवाब: भिलाई टाउनशिप में नहीं आ रहा दूषित जल, पीने के लिए सुरक्षित है पानी
इसके अतिरिक्त सभी प्रमुख यूनियनों को भी उक्त व्यवस्था की सूचना दी जा रही है ताकि कार्मिकों तक शीघ्र यह सूचना पहुंचे। सड़कों पर इस नई व्यवस्था से सम्बंधित बोर्ड्स भी लगवाए जा रहे हैं। बोरिया गेट तथा मैत्री स्तंभ इस्पात भवन के पास वरिष्ठ अधिकारी, आईआर विभाग और सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों व कार्मिकों की तैनाती होगी ताकि वे संयंत्र आने वाले कार्मिकों को समुचित सुविधा उपलब्ध करा सकें।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant बायोमेट्रिक पर 26 को ALC के पास बड़ी सुनवाई, सभी यूनियन-DIC तलब
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से भी यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए आवश्यक सहयोग मांगा गया है। प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन इस व्यवस्था के लागू होने से कर्मचारियों के सुरक्षित आवागमन को लेकर आश्वस्त है।