रिसाली में प्याऊ की व्यवस्था, केके यादव ने किया उद्घाटन

KK Yadav inaugurated cold water system in Risali

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। रिसाली में प्याऊ की व्यवस्था की गई है। दुर्गा मंच में आराध्य दुर्गा जन कल्याण समिति रिसाली द्वारा प्याऊ लगाया गया, जिसका उद्घाटन टाउन सर्विसेज डिपार्टमेंट भिलाई स्टील प्लांट के उप महाप्रबंधक केके यादव द्वारा किया गया। केके यादव ने इस कार्य की सराहना की और कहा कि समिति बहुत अच्छा कार्य कर रही है। इस समिति के अध्यक्ष अर्चना सहारे ने यह बताया यह प्याऊ लगाने का दूसरा वर्ष है।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

इससे राहगीरों को शीतल जल पीने को मिल जाता है और इस भयंकर गर्मी से थोड़ा राहत मिल जाती। इस कार्यक्रम में समिति की प्रतिभा सिंह, दिव्या सिंह, मंजू घोष, डोली करमरकर, रंजू तिवारी, नीतू सेंगर, रेखा सिंह, आशा तिवारी, प्राची सिंह, किरण जयसवाल, रीता अवस्थी, जूली गुप्ता, मीनाक्षी, नंदी, पद्मा साहू, किरण यादव, हेमलता सिंह, पीहू मारकंडे, मनीषा सिन्हा, शिप्रा मजूमदार, मंजू समानता, अन्नपूर्णा सिंह, इंदु यादव, मंजू सिंह, कुसुम सिंह, ममता सिंह, साइनी अब्राहम आदि उपस्थित थीं। साथ ही सुजय सिंह-सहायक महाप्रबंधक एवं आवेश सहारे उप महाप्रबंधक भिलाई स्टील प्लांट उपस्थित थे।

AD DESCRIPTION

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *