सेल खेल मेला: नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चे निकल रहे तरक्की की दौड़ में आगे

SAIL Khel Mela: Players from Naxal affected areas are moving ahead in the race for progress
बीएसपी के डीआइसी, व छत्तीसगढ़ के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने खेल मेला का उद्घाटन किया। बच्चों में भारी उत्साह।
  • सेल-बीएसपी एवं रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर के संयुक्त तत्वावधान में 18 वें सेल-खेल मेला का आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, नारायणपुर। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel Plant) एवं रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर के संयुक्त तत्वावधान में 18 वें सेल-खेल मेला 2024-25 का आयोजन 23 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक आश्रम के खेल मैदान में आयोजित किया जा रहा है।

SAIL Khel Mela: Players from Naxal affected areas are moving ahead in the race for progress

ये खबर भी पढ़ें: BSP कार्मिकों का गिफ्ट डकार गए HOD, DIC साहब दिलवाइए पुरस्कार

सेल-खेल मेला का उ‌द्घाटन समारोह मंत्री (खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन) टंकराम वर्मा के मुख्य आतिथ्य में 24 अक्टूबर 2024 को संपन्न हुआ। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर: डोंगरगढ़-कबीरधाम-मुंगेली-कटघोरा रेलमार्ग के लिए 300 करोड़ स्वीकृत

SAIL Khel Mela: Players from Naxal affected areas are moving ahead in the race for progress

विदित हो कि इस वर्ष जारी सेल-खेल मेला में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के 39 स्कूलों से कुल 1437 बच्चे हिस्सा ले रहें हैं, जिनमें 1150 बालक एवं 287 बालिकाएं शामिल हैं। साथ ही कुल 71 कोच बच्चों के प्रशिक्षण हेतु इस प्रतियोगिता में योगदान दे रहे हैं। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel plant) की रावघाट सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से दूरस्त ग्रामीण इलाकों में छिपी खेल प्रतिभाओं को तराशने हेतु सेल-बीएसपी द्वारा रामकृष्ण मिशन के माध्यम से प्रतिवर्ष सेल-खेल मेला का वृहद आयोजन किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: सेल हड़ताल: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी दहाड़ रहे विभागों में

विभिन्न खेल गतिविधियों जैसे खो-खो, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, बास्केट बॉल, मल्लखंभ और एथलेटिक्स आदि के लिए विशेष कोच भी तैनात किए जाते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: QCFI Quality Concepts 2024: जायसवाल निको, भिलाई स्टील प्लांट के हिस्से आए ये अवॉर्ड, देश की 172 क्यूसी टीमों का जमावड़ा

मुख्य अतिथि मंत्री टंकराम वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि नारायणपुर के बच्चों का खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन ने यह घोषणा की है कि ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा, सिल्वर मेडल वाले को 2 करोड़ और ब्रॉन्ज मेडल वाले को 1 करोड़ की पुरुस्कार राशि प्रदान की जाएगी। अतः आप सभी उस पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें एवं निरंतर आगे बढ़ें।

ये खबर भी पढ़ें: कृषि व ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जारी

बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज ने कहा…

भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel plant) के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने वक्तव्य में आश्रम द्वारा 18 साल से लगातार इस खेल मेला के आयोजन हेतु आश्रम प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे बच्चों की शारिरीक औऱ मानसिक विकास होगी। खेल क्षेत्र की उन्नति हेतु सहयोग के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र सदैव तैयार है।

ये खबर भी पढ़ें: केंद्रीय श्रमायुक्त को SAIL प्रबंधन ने भेजा जवाब, 25 को बड़ी बैठक, 5 साल के बोनस समझौते पर आई ये बातें

खेल मेला में ये अतिथि पहुंचे

विशिष्ट अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट खदान) अरूण कुमार, नारायणपुर जिला अध्यक्ष (भाजपा) रूपसाय सलाम, नारायणपुर वरिष्ठ समाज सेवक एवं भाजपा कार्यकर्ता बृजमोहन देवांगन एवं गौतम गोलछा, संदीप झा एवं संजय नंदी, अध्यक्ष (जनभागीदारी समिति नारायणपुर) नरेन्द्र मेश्राम, अध्यक्ष (जिला कांग्रेस, नारायणपुर) देवनाथ उसेण्डी, पुलिस अधीक्षक (नारायणपुर) प्रभात कुमार, कलेक्टर (जिला नारायणपुर) बिपिन मांझी, अपर कलेक्टर वीरेन्द्र पंचभाई, भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सर्विसेस) पी के सरकार, महाप्रबंधक (रावघाट खदान) अनुपम बिष्ट, सह-सचिव (रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर) स्वामी अनुभवानंद, स्वामी वसुदानन्द, स्वामी कृष्णामृतानन्द, स्वामी मुक्त्यानन्द, स्वामी प्रेमदानन्द एवं ब्रह्मचारिगण समेत आश्रम वार्ड की पार्षद श्रीमति पुष्पलता मांझी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL हड़ताल पर बोकारो स्टील प्लांट में यह दावा, 28 को बोलेंगे धावा

आश्रम के समस्त शिक्षक-शिक्षिकायें, अन्य कर्मचारीगण तथा 1508 बच्चें एवं कोच खेल मेला में शामिल हुए हैं तथा आश्रम में अध्ययनरत करीब 1100 बच्चे, कुल मिलाकर लगभग 3000 बच्चे एवं वरिष्ठ इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: Digital Life Certificate: पेंशन जारी रखने 1 से 30 नवंबर पर जमा करें डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र

1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता

कार्यक्रम में सचिव (रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर) स्वामी व्याप्तानन्द महाराज ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया एवं प्राचार्य (विवेकानंद विद्यापीठ स्वामी कृष्णामृतानन्द) ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी की बेटी ने शास्त्रीय नृत्य में रचा कीर्तिमान

उद्घाटन में 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता रखा गया जिसमें कुल 25 बच्चे शामिल हुए जिसमें प्रथम स्थान पर रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ के चिनरसिंह दुग्गा, द्वितीय स्थान पर शा आदर्श विद्यालय गराजी के चिरस्सू राम और तृतीय स्थान पर एकलव्य विद्यालय अंतागढ़ के अभिषेक रहे। मुख्य अतिथि के द्वारा तीनों प्रतिभागियों को मेडल पहना कर सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL को SHRM HR Excellence Awards, जानिए क्यों है खास