बीएसपी सिंटर प्लांट-3 में होली की मस्ती, कवियों की टोली ने जमाया रंग

Holi celebrations at BSP Sinter Plant-3, group of poets recited poems
महाप्रबंधक (एसपी-2) जगेन्द्र कुमार तथा महाप्रबंधक (एसपी-3) सजीव वर्गीस समेत अधिकारियों-कर्मचारियों ने कविता पाठ का लुत्फ उठाया।
  • हम सब हिंदी में ही समस्त कार्यालयीन कामकाज करें। हिंदी भाषा के प्रोत्साहन के लिए कवि सम्मेलन का आयोजन एक अच्छा माध्यम है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के सिंटर प्लांट-3 (एसपी-3) के सभागार ‘प्रेरणा विकास केन्द्र’ में मुख्य महाप्रबंधक (सिंटरिंग प्लांट्स) अनूप कुमार दत्ता एवं मुख्य महाप्रबंधक (पावर फेसिलिटी) राजीव पाण्डेय की उपस्थिति में विभागीय राजभाषा कार्यशाला एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर को मारी टक्कर, देखिए फोटो

इस अवसर पर महाप्रबंधक (एसपी-2) जगेन्द्र कुमार तथा महाप्रबंधक (एसपी-3) सजीव वर्गीस भी उपस्थित थे। कवि सम्मेलन में भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के विभिन्न विभागों में कार्यरत 13 कवियों ने अपनी स्वरचित रचनाओं का पाठ किया।

ये खबर भी पढ़ें: सेक्टर 9 हॉस्पिटल की महिला डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ से मिलकर सीटू नेताओं ने दी बधाई, कर्मियों ने झूला घर की याद दिलाई

मुख्य महाप्रबंधक (सिंटरिंग प्लांट्स) अनूप कुमार दत्ता ने अपने उद्बोधन में कहा गुणवत्तापूर्ण सिंटर का उत्पादन कर भिलाई इस्पात संयंत्र की उत्पादकता में वृद्धि करना हमारा प्रमुख उद्देश्य है, जिसके प्रति हम निरंतर समर्पित हैं।

ये खबर भी पढ़ें: सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई में नारी शक्ति पर ईडी वर्क्स और सीजीएम की पत्नी का खास मंत्र

साथ ही हिंदी के प्रगामी प्रयोग में वृद्धि हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है; इसी के अनुरूप “कवि सम्मेलन” का आयोजन किया गया है, आगे भी हिंदी के प्रगामी प्रयोग के प्रोत्साहन हेतु विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें: इस्पात राज्य मंत्री संग जुटे SAIL, JSW, JSPL, टाटा स्टील, NMDC, JSL, RINL, मेकॉन के दिग्गज, 11% स्टील पर अमरेंदु प्रकाश ये बोले

मुख्य महाप्रबंधक (पावर फेसिलिटी) राजीव पाण्डेय ने कहा कि भाषा ही अभिव्यक्ति का माध्यम है, हम सब हिंदी में ही समस्त कार्यालयीन कामकाज करें। हिंदी भाषा के प्रोत्साहन के लिए कवि सम्मेलन का आयोजन एक अच्छा माध्यम है।

ये खबर भी पढ़ें: रोज़गार मेला: देशभर में कितनों को दिया रोजगार, लोकसभा में सरकार ने कुछ यूं दिया जवाब

स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए महाप्रबंधक (एसपी-3) अरुण केशव बेडेकर ने कहा कि, हमारा सारा संवाद हिंदी में ही होता है। उन्होंने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, हिंदी में रचित कविताओं के माध्यम से लोगों की रचनाधर्मिता का विकास तथा हिंदी के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से इस कार्यशाला एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: युवा कर्मियों का जोर पेंशन नहीं वेतन संशोधन पर, यूनियनों से उठा विश्वास

इस अवसर पर श्री दत्ता ने भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न उत्पादों पर रची अपनी अनूठी कविता से उपस्थितजनों को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान, सुरक्षा, एवं पर्यावरण पर केन्द्रित प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें प्रथम पुरस्कार चुन्नी लाल, इंजीनियरिंग असिस्टेंट (एसपी-3), द्वितीय पुरस्कार दत्ता चौधरी, इंजीनियरिंग एसोसिएट (एसपी-3), तृतीय पुरस्कार श्री एम एम अनीस, महाप्रबंधक (एसपी-2) तथा प्रोत्साहन पुरस्कार प्रफुल्ल फालके, उप महाप्रबंधक (एसपी-2) एवं ओमवीर करन, इंजीनियरिंग एसोसिएट (सीओसीसीडी) ने प्राप्त किया।

ये खबर भी पढ़ें: Food Corporation of India के कर्मचारी और अधिकारी Post Retirement Medical Scheme को लेकर बेचैन

“कवि सम्मेलन” का संचालन आमंत्रित कवि गजराज दास महंत ने किया। अन्य आमंत्रित कविगण विटेश्वर नाथ (एसपी-3), आनंद तिवारी (वित्त एवं लेखा), रीतम लाल साहू (एसपी-3), ओमवीर करन (सीओसीसीडी), गंगाराम चौबे (एसपी-2), नरेश विश्वकर्मा, सुश्री सरिता देवांगन (एसपी-3), बलराम चंद्राकर (टी.एण्ड डी), निशा तिवारी, गोविंद पाल तथा भूषण चिपड़े ने अपनी कविताओं से दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं।

ये खबर भी पढ़ें: Food Corporation of India News: सेवानिवृत्त कर्मचारी और जीवनसाथी के स्वास्थ्य बीमा पर सीएमडी को बड़ा सुझाव

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित कविगण को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन राजभाषा) जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने राजभाषा अधिनियम, एवं सांविधिक प्रावधानों की जानकारी दी तथा कार्यक्रम का संचालन किया।

ये खबर भी पढ़ें: तनिष्क शो रूम से 25 करोड़ की लूट पर बड़ा अपडेट, फायरिंग में 2 बदमाश घायल, सोने से भरा मिला बैग