बोकारो इस्पात संयंत्र: एचएससीएल से बड़ी खबर, एचएमएस का यह दावा

Bokaro Steel Plant: Big news from HSCL, this claim of HMS
एच.एस.सी.एल. में कार्यरत ठेका मजदूरों के पेमेंट की जवाबदेही सेल/बोकारो इस्पात संयंत्र की होगी। इससे मजदूरों को सीधा लाभ होगा।
  • राजेंद्र सिंह ने कहा-सही नीति और नीयत से हर संघर्ष में विजय संभव।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। कर्मचारी यूनियन एचएमएस का दावा है कि सेल-बोकारो इस्पात संयंत्र (SAIL Bokaro Steel plant) में एचएससीएल के नाम पर वर्षों से चली आ रही मजदूरों के शोषण पर अब पूरी तरह से पूर्ण विराम लग गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Strike: बीएसपी की तैयारी हाई डेंसिटी CCTV कैमरे, स्पेशल पॉवर से तत्काल थमाएंगे नोटिस, प्रमोशन, यूनियन रजिस्ट्रेशन पर भी खतरा

सेल/ बोकारो इस्पात के ट्रैफिक विभाग के मजदूरों को आखिरकार मिला मिनिमम वेज। मामले की जानकारी देते हुए संघ के महामन्त्री सह सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि हाँलाकि क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ (एचएमएस) के प्रयास और मजदूरों की एका के कारण कुछ दिनों पहले ही यूनियन और प्रबंधन के समझौता हो चुका था कि अब एच.एस.सी.एल. में कार्यरत ठेका मजदूरों के पेमेंट की जवाबदेही सेल/बोकारो इस्पात संयंत्र की होगी।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: 30% पेंशनभोगियों को ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उच्च पेंशन, ये है कैलकुलेशन

और इस माह के पेमेंट के साथ उक्त समझौते पर मुहर भी लग गई। मजदूरो के हक और अधिकार की प्राप्ति ही किसी भी जीवन्त संगठन का लक्ष्य होना चाहिए। ट्रैफिक विभाग के मजदूरो ने भी कठिन संघर्ष किया बहुत सारी मुश्किलों के बावजूद इन्होने अपनी एका बनाये रखा। हम सभी मजदूरों को कोटि-कोटि धन्यावाद देते हैं जिन्होने एकता के बदौलत अनहोनी को भी होनी मे बदल डाला।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशन योग्य वेतन सीमा 21,000 करने और 3000 रुपए न्यूनतम पेंशन पर अब ये बात आई

उन्होंने कहा कि मिनिमम वेज के भुगतान और अपनी जीत के बाद मजदूर भी काफी जोश और उत्साह में दिखे। अन्य संगठन के मजदूर भी पुराने यूनियन को छोड़कर संघ की सदस्यता ग्रहण की। संघ के प्रधान कार्यालय जनवृत 09 में सभी ठेका मजदूरों ने संघ के महामन्त्री एवं पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। लड्डुओं एवं बर्फी से एक दूसरे का मुँह मिठा कराया।

ये खबर भी पढ़ें: केंद्रीय श्रमायुक्त ने सेल प्रबंधन से मांगी रिपोर्ट, हड़ताल वाले दिन फिर मीटिंग

इस मौके पर आरके.सिंह, सुभाषचंद्र कुम्भकार, शशिभूषण, अशोक चौधरी, मनोज कुमार महतो, बलदेव महतो, गौतम कुमार मंडल, जगदीश महतो, शकील अहमद, रमेश सिंह, अम्बिका महतो, एन.एन.पाण्डेय, विजय रजक, कमरुद्दीन अंसारी, काशी मोहली, याकूब अंसारी, ऐनुल, रामेश्वर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: केंद्रीय श्रमायुक्त ने सेल प्रबंधन से मांगी रिपोर्ट, हड़ताल वाले दिन फिर मीटिंग