बोकारो स्टील प्लांट ने 30 कब्जेदारों को किया बेदखल, सामान जब्त

Bokaro Steel Plant vacates 30 houses from encroachers, goods seized
यह अभियान आगे भी नियमित रूप से चलता रहेगा। वहीं, अन्य कब्जेदारों पर भी बड़ी कार्रवाई की तैयारी की गई है।
  • आवास खाली कराने के अलावा अवैध कब्जाधारियों का सामान भी सम्पदा न्यायालय द्वारा जब्त कर लिया गया है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट (SAIL – Bokaro Steel plant) ने कब्जेदारों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। बीएसएल टाउनशिप (BSL Township) में अभियान चलाकर 30 कब्जेदारों से आवास को खाली कराया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: कोक ओवन बैटरी 8 से बड़ी खबर, रिफ्रैक्टरी लाइनिंग का डीआइसी ने किया उद्घाटन

सम्पदा न्यायालय, बोकारो द्वारा 12, 13 एवं 14 दिसम्बर को कब्जे वाले आवासों को मजिस्ट्रेट, पुलिस बल और बीएसएल सुरक्षा विभाग की टीम की उपस्थिति में खाली कराने का अभियान चलाया गया।  बीएसएल प्रबंधन (BSL Management) की ओर से आवास को खाली कराकर उसे सील कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: *बीएसपी वर्कर्स यूनियन: लीव कांबिनेशन की बाध्यता हटाएं, HRIS का मिला ये आदेश, मुर्गा चौक ओवर ब्रिज होगा चालू *

आवास खाली कराने के अलावा अवैध कब्जाधारियों का सामान भी सम्पदा न्यायालय द्वारा जब्त कर लिया गया है। यह अभियान आगे भी नियमित रूप से चलता रहेगा। वहीं, अन्य कब्जेदारों पर भी बड़ी कार्रवाई की तैयारी की गई है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: कोक ओवन बैटरी 8 से बड़ी खबर, रिफ्रैक्टरी लाइनिंग का डीआइसी ने किया उद्घाटन

जानिए कौन-कौन से आवास खाली कराए गए

09B/D/0350
04D/C/1042
09B/D/346
03D/E/0258
03D/E/0359
03D/D/0662
03D/D/0701
04D/C/1125
04F/C/2198
05D/C/2042
05D/C/2041
06A/D/3207
06A/D/3415
06A/D/3433
06A/D/3436
06A/C/1075
06B/D/2126
06B/E/3020
06B/E/3068
06B/E/4187
06C/E/1022
06D/E/2305
08A/E/1042
08A/E/1201
08A/E/1351
08A/E/1418
08A/E/2132
08A/E/2341
08B/E/1042
08A/R/1111 Block “A”

ये खबर भी पढ़ें: Big News: बोकारो स्टील प्लांट लाया SAIL में नई पॉलिसी, ट्रेड बदलने का मौका, कमाई भी