बीएसपी कर्मचारियों को नहीं मिल रहा फाइनल पेमेंट का डिटेल, फेस्टिवल एडवांस चाहिए 25 हजार

BSP employees are not getting details of final payment, festival advance required is Rs 25 thousand
भिलाई कर्मचारी यूनियन ने मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) को संबोधित मांग पत्र महाप्रबंधक (आईआर एवं सीएलसी) विकास चंद्रा को ज्ञापन सौंपा।
  • छुट्टी भरने में हो रही परेशानियों को देखते हुए टाइम ऑफिस को सहयोगी के तौर पर पुन: शुरू किया जाना चाहिए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। कर्मचारी हित की आवाज एवं उनकी समस्याओं को उच्च प्रबंधन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भिलाई कर्मचारी यूनियन (Bhilai Employee Union) के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन जीएम को सौंपा है। मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) के नाम महाप्रबंधक (आईआर एवं सीएलसी) विकास चंद्रा को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मुख्य रूप से वर्तमान में कर्मचारी जिन समस्याओं से जूझ रहे हैं उनका उल्लेख किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL News: वित्तीय वर्ष 2024-25 में 5,700 करोड़ और 2025-26 में 7,500 करोड़ के Capital Expenditure को मंजूरी

यूनियन की ओर से अध्यक्ष राजेश चौहान, महामंत्री अशोक माहौर, कार्यकारी अध्यक्ष आनंद पांडेय, उपाध्यक्ष अवधेश पांडेय, तरूण सेमुअल, उप महामंत्री संजय शाह, शिव शंकर यादव, ओपी तीतरमारे तथा गजानन बंछोर थे।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ की आमसभा 23 को, कर्मचारी, यूनियन चुनाव, पे-पॉकेट पर चर्चा

जानिए कर्मचारियों के लिए क्या मांग है…

1. कार्मिक विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के ट्रेनिंग पीरियड को सेवा काल में जोड़ा जाए।
2. वेबसाइट बीएएमएस में अटेंडेंस संबंधी समस्याएं लगातार बनी हुई है तथा दोनों समय अटेंडेंस लगाने के बाद भी सिंगल पंच दिखाई देना, छुट्टी भरने में आ रही दिक्कतें, सर्वर स्लो होने के कारण अधिकारियों को कर्मचारियों की छुट्टी सर्टिफाइड करने में भारी समस्या आ रही है। इससे काम भी प्रभावित हो रहा है, जिन्हें दूर किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया में एपेक्स मेडिकल बोर्ड का जल्द हो गठन, सांसद चंद्रशेखर ने कोयला मंत्री को झकझोरा

3. छुट्टी भरने में हो रही परेशानियों को देखते हुए टाइम ऑफिस को सहयोगी के तौर पर पुन: शुरू किया जाना चाहिए।
4. इस वर्ष ईएल भरने में विसंगतियां दिख रही है इस पर ध्यान देकर विसंगतियों को दूर किया जाए।
5. स्थानीय एमबीबीएस डॉक्टर का मेडिकल सर्टिफिकेट छुट्टी के लिए मान्य किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन 7500 का मामला सुप्रीम कोर्ट गया ही नहीं…! इसलिए सरकार का आया ऐसा जवाब

6. रिटायरमेंट के समय फाइनल पेमेंट का डिटेल कार्मिकों को नहीं दिया जा रहा। इस कारण उन्हें अपनी फाइनल पेमेंट की गणना करने में दिक्कत आ रही है, इसे दिया जाना चाहिए।
7. अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच मोबाइल बेहतर तालमेल का माध्यम बन गया है। इसकी उपयोगिता को देखते हुए सभी कर्मचारियों को मोबाइल हैंडसेट दिया जाना आवश्यक है।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र के 100 से ज्यादा Trainees उतरे खेल के मैदान में, पुरस्कारों की झड़ी

8. हड़ताल के समय ड्यूटी में अनुपस्थित कर्मचारियों का प्रमोशन प्रबंधन ने रोक रखा है। प्रबंधन द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई उचित नहीं है।
9. पारिवारिक कारणों से 28 अक्टूबर को ड्यूटी पर नहीं आने वाले कर्मचारियों, जिन्होंने पहले से ही छुट्टी अप्लाई कर रखी थी उन सभी कर्मचारियों की छुट्टी पास की जाए।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव: दुर्ग, बालोद, बिलासपुर और कांकेर में बीएसपी कार्मिक डालने जाएंगे वोट, कंपनी दे रही छुट्टी, सीजी सरकार का भी फरमान

10. फेस्टिवल एडवांस  5000 से बढ़कर 25000 रुपए किया जाए।
11. सभी कैंटीन में पंखे, कूलर एवं सफाई की उचित व्यवस्था की जाए एवं इसकी मॉनिटरिंग लेबर ऑफिसर से कराई जानी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र: 138 ठेका मजदूर के बच्चों को प्रोत्साहन प्रतिभा सम्मान, मिला 10 हजार तक