स्टील, सीमेंट और कंक्रीट पर इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी का बड़ा बयान

Steel Minister HD Kumar Swamy's big statement on steel, cement and concrete
मंत्रालय द्वारा गठित 14 कार्य बलों की सिफारिशों के अनुरूप "भारत में इस्पात क्षेत्र को हरित बनाना: रोडमैप और कार्य योजना" पर रिपोर्ट जारी।
  • केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने राज्य सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। भारत की अपनी विशिष्ट आवश्यकताएं हैं, इसलिए वह भारतीय परिदृश्य से निपटने तथा निम्न उत्सर्जन परिवर्तन और हरित सार्वजनिक खरीद के लिए मानक निर्धारित करने के लिए तैयार की गई पहलों और नीतियों के साथ काम करता है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह की 167वीं पुण्यतिथि पर बीएसपी कार्मिकों ने कही बड़ी बात

इस संबंध में इस्पात मंत्रालय ने इस उद्देश्य के लिए इस मंत्रालय द्वारा गठित 14 कार्य बलों की सिफारिशों के अनुरूप “भारत में इस्पात क्षेत्र को हरित बनाना: रोडमैप और कार्य योजना” शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के कला मंदिर में छत्तीसगढ़ के गायकों ने गीतों से शमां बांधी

 यह रिपोर्ट इस्पात क्षेत्र का एक व्यापक अवलोकन प्रदान करती है और इस्पात क्षेत्र के डीकार्बोनाइजेशन के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा करती है। यह हरित प्रौद्योगिकियों के विभिन्न प्रमुख कारकों के कार्यान्वयन में चुनौतियों पर भी प्रकाश डालती है और इसके लिए रणनीति, कार्य योजना और रोडमैप तैयार करती है। यह जानकारी केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने राज्य सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।