- आयु समूह को 6 से 12 वर्ष एवं 13 से 18 वर्ष दो वर्गों में बाँटा गया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel plant) के क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग (Sports, Cultural and Civic Amenities Department) द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित “खुली संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता” का उद्घाटन 17 दिसम्बर को होगा।
ये खबर भी पढ़ें: UPSC Mains Result 2024: लिखित परीक्षा का परिणाम जारी, पढ़िए डिटेल
महात्मा गांधी कलामंदिर सिविक सेंटर भिलाई निवास (Mahatma Gandhi Kala Mandir Civic Center Bhilai Niwas) में सुबह 09:30 बजे किया जाएगा। संगीत प्रतियोगिता सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक तथा नृत्य प्रतियोगिता शाम 03:00 बजे से शुरू होगी।
इस प्रतियोगिता हेतु पंजीयन 02 दिसम्बर से प्रारंभ हुआ था तथा प्रवेश पत्र 02 से 13 दिसम्बर 2024 तक प्रदान किया गया। यह आयोजन 17 से 20 दिसम्बर 2024 के मध्य महात्मा गांधी कलामंदिर, सिविक सेंटर में किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में कर्नाटक (सुगम, शास्त्रीय गायन), हिन्दुस्तानी (सुगम, शास्त्रीय गायन), लोक गायन, एकल नृत्य (भरतनाट्यम, कुचिपूड़ी, कथक, ओडिसी), हिन्दुस्तानी वाद्य (तंतु वाद्य एवं ताल वाद्य) तथा खुली वर्ग समूह में नृत्य स्पर्धा का आयोजन होगा। आयु समूह को 6 से 12 वर्ष एवं 13 से 18 वर्ष दो वर्गों में बाँटा गया है।
इस 4 दिवसीय प्रतियोगिता का समापन 20 दिसम्बर 2024 को शाम 5:00 बजे कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार के मुख्य आतिथ्य में कलामंदिर में होगा।