BSP News: वित्तीय वर्ष 2024-25 के 9 माह के परफॉर्मेंस संग छाया ठेका श्रमिक, डिप्लोमा इंजीनियर्स, जीवन बीमा सुरक्षा

BSP News: Issue of performance of 9 months of financial year 2024-25, contract workers, diploma engineers, life insurance protection raised
बीएसपी के उच्चाधिकारियों के सामने वित्तीय वर्ष 2024-25 के नौ महीने के दौरान संयंत्र और खदानों के प्रदर्शन तथा डिस्पैच की समीक्षा की गई।
  • बीएसपी में वित्तीय वर्ष 2024-25 के नौमाही प्रदर्शन पर लार्ज ग्रुप इंटरेक्शन सम्पन्न।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel plant) के व्यवसायिक उत्कृष्टता विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के नौ महीने (अप्रैल से दिसम्बर) के प्रदर्शन की समीक्षा हेतु 24 फरवरी 2025 को महात्मा गांधी कला मंदिर, सिविक सेंटर भिलाई में “लार्ज ग्रुप इंटरेक्शन” (एलजीआई) कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: इंटक अधिवेशन: कर्मचारियों के जॉब सिक्योरिटी, सुविधाओं, आंदोलन पर संजीवा रेड्डी, संजय सिंह, तारिक अनवर, टीएस सिंहदेव ये बोले

इस कार्यक्रम में सेल-बीएसपी (SAIL – Bhilai Steel Plant) के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता और कार्यपालक निदेशकों ने संयंत्र के कर्मचारियों को संबोधित किया, उन्हें उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी और वित्तीय वर्ष 2024-25 के आगामी लक्ष्यों में बेहतर परिणाम प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL के आधे-अधूरे वेतन समझौते पर कैट से बड़ा अपडेट, वकील ने मांगा समय, 8 अप्रैल को अब सुनवाई

इस अवसर पर अनिर्बान दासगुप्ता के साथ कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस. मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अजय कुमार चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ. अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (खदान) बीके गिरी, कार्यपालक निदेशक (एम एंड एचएस) डॉ. एम. रवींद्रनाथ, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) राकेश कुमार और कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट) अरुण कुमार मंच पर उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: रिफ्रेक्टरी इंजीनियरिंग विभाग में सुरक्षा सप्ताह, इथिकल स्टील का गूंजा नारा

इस कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी, मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारीगण, ऑफिसर्स एसोसिएशन, डिप्लोमा इंजीनियर संघ, विभिन्न श्रमिक संघ, एसटी/एससी कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में बीएसपी कर्मचारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: दुर्ग-भिलाई में दौड़ेगी ई-बस, कादम्बरी नगर सिकोला भाठा में बस स्टैंड का भूमि-पूजन

कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2024-25 के नौ महीने के दौरान संयंत्र और खदानों के प्रदर्शन तथा डिस्पैच की समीक्षा की गई। साथ ही, वित्तीय वर्ष 2023-24 के नौमाही निष्पादन की तुलना करते हुए चालू वित्तीय वर्ष के आगामी लक्ष्यों, उत्पादन एवं डिस्पैच के परिपेक्ष्य में वित्तीय दृष्टिकोण, चुनौतियों और समाधानों पर विस्तृत चर्चा की गई। विभिन्न विभागों द्वारा संयंत्र के प्रदर्शन पर आधारित प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें आगामी लक्ष्यों के संदर्भ में ठोस रणनीतियाँ और योजनाएँ साझा की गईं।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई महापौर परिषद ने इसे दी मंजूरी,भूमिगत गैस,पेट्रोलियम लाइन, रामनगर मुक्तिधाम पर ये फैसला

इस संवाद सत्र के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक चर्चा की गई, जैसे ठेका श्रमिकों और डिप्लोमा इंजीनियरों के अधिकार, जीवन बीमा सुरक्षा, संयंत्र में उनकी सहभागिता, ई-जीरो नीति, डेट इक्विटी, तकनीकी-अर्थशास्त्र, डीकार्बोनाइजेशन, कार्बन डाईऑक्साइड और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी के प्रयास तथा संयंत्र की सुरक्षा पहलें आदि। कर्मचारियों ने उत्पादन से संबंधित समस्याओं, चुनौतियों, उपलब्ध संसाधनों से सम्बंधित प्रश्न किये और समाधान जानने की कोशिश की।

ये खबर भी पढ़ें: माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया का 2047 तक का प्लान, पढ़ें डिटेल

साथ ही, उपस्थित कर्मचारियों ने टाउनशिप में किए गए सौंदर्यीकरण, चौड़ीकरण, ग्रीन स्टील के लिए किए जा रहे प्रयासों, सोलर प्लांट इंस्टालेशन, चिकित्सा विभाग में वृद्धों की विशेष चिकित्सा आवश्यकताओं के लिए जेरियाट्रिक ओपीडी और हेल्प डेस्क का संचालन, नई मशीनों के इंस्टालेशन आदि सुविधाओं की सराहना की।

ये खबर भी पढ़ें: विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, अब मनेगा भिलाई में बर्थ डे

संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने उपस्थित कार्यपालक निदेशकों के साथ कर्मचारियों के प्रश्नों का उत्तर दिया और विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने अपने सारगर्भित तरीके से संबोधन में कहा, आप सभी के सुझावों के लिए धन्यवाद, क्योंकि आप सिर्फ संयंत्र के बारे में सोच रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: DelhiCM: दिल्ली की सत्ता फिर महिला के हाथ, रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री, प्रवेश वर्मा होंगे डिप्टी सीएम

हमें मिलकर वित्तीय वर्ष 2024-25 के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए लगातार अपने प्रयासों को गति देनी होगी। आपकी मांगों के अनुसार, इस तरह का संवाद कार्यक्रम छोटे स्तर पर भी शुरू किया जा सकता है, इस संवाद से उन्नति के और भी अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा सभी विभागीय सुरक्षा अधिकारी सुरक्षा को लेकर ग्रास रूट लेवल पर कार्य करें।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट की रश्मि नायक को राष्ट्रीय स्तर की सुरक्षा निबंध प्रतियोगिता में मिला पहला स्थान

सभी कर्मचारी कॉस्ट ऑफ प्रोडक्शन और उत्पाद गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने आगामी एलजीआई में “एबीपी 2025-26” विषय पर भी संवाद आयोजित करने का सुझाव भी दिया। कार्यक्रम के दौरान, उपस्थित कार्यपालक निदेशकों ने भी बीएसपी कलेक्टिव को संयंत्र और सेल के लिए टीम भावना के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया।

ये खबर भी पढ़ें: नए Fastag नियम पर National Highway Authority of India ने ये कहा

सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्रबंधक सूरज वर्मा ने सुरक्षा प्रशिक्षण, मापदंडों और सुरक्षा पहलों पर प्रस्तुति दी। साथ ही, वित्तीय प्रदर्शन, बिक्री प्रदर्शन, एनएसआर, व्यय विश्लेषण, रेवेन्यू और प्रॉफिटबिलिटी पर महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) एचएस गिलहरे और प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) अलंकार समद्दार ने प्रस्तुति दी।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी फायर ब्रिगेड ने क्वालिफिकेशन बेस्ड कॅरियर ग्रोथ सर्कुलर मानने से किया इन्कार, दमकल कर्मियों को हर माह नुकसान

पीपीसी विभाग के कनिष्ठ प्रबंधक रविकांत बी. हटवार ने उत्पादन और डिस्पैच के प्रदर्शन पर प्रकाश डाला, जबकि पर्यावरण प्रबंधन विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक मोहित कुमार ने डीकार्बोनाइजेशन, ग्रीन स्टील उत्पादन, और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में योजनाओं पर प्रस्तुति दी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL RSP: राउरकेला स्टील प्लांट से रिटायर होने वाले ध्यान दें

एलजीआई कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (बीई) रविकुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन भी दिया। इस कार्यक्रम ने न केवल संयंत्र के कर्मचारियों में उत्साह का संचार किया, बल्कि उन्हें अपनी कार्यक्षमता और सामूहिक लक्ष्यों की ओर उन्मुख करने के लिए प्रेरित भी किया।

ये खबर भी पढ़ें: कार्मिकों को शिरोमणि पुरस्कार में स्मृति चिन्ह, डिनर सेट, प्रशस्ति पत्र, जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र और मिला मिठाई का कूपन