- सभी विजेता टीमों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उनके विभाग प्रमुखगण एवं उच्च प्रबंधन ने शुभकामनाएँ प्रदान की हैं।
- व्यावसायिक उत्कृष्टता विभाग ने इस उपलब्धि का श्रेय उच्च प्रबंधन के प्रोत्साहन, प्रेरणा एवं मार्गदर्शन को दिया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। ‘क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इण्डिया (Quality Circle Forum of India)’ के तिरुपति चैप्टर द्वारा तिरुपति, तमिलनाडु में आयोजित क्वालिटी सर्कल के चैप्टर कन्वेंशन-2024 में महाप्रबंधक (व्यावसायिक उत्कृष्टता विभाग) मनोज दुबे को ‘चैम्पियन ऑफ एक्सीलेंस’ अवार्ड से सम्मानित किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के कला मंदिर में छत्तीसगढ़ के गायकों ने गीतों से शमां बांधी
कन्वेंशन में देश भर के 57 औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की 300 से अधिक टीमों ने भाग लिया था। जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र की 6 टीमों ने भाग लिया।
उक्त अवसर पर ‘क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इण्डिया (Quality Circle Forum of India)’ के भिलाई चैप्टर में क्वालिटी सर्किल मूवमेंट में उत्कृष्ट योगदान एवं समन्वय के लिए विशेष सम्मान ‘चैम्पियन ऑफ एक्सीलेंस (Champion of Excellence)’ अवार्ड श्री मनोज दुबे को प्रदान किया गया।
कन्वेंशन में व्यावसायिक उत्कृष्टता विभाग के सीनियर एनालिस्ट श्री सुनील देशमुख को ‘बेस्ट कोऑर्डिनेटर’ का अवार्ड प्रदान किया गया, जो इन सभी टीमों के साथ समन्वय बनाकर उन्हें उचित मार्गदर्शन करते हुए उनका प्रदर्शन निखारने में अपना योगदान देते हैं।
यह प्रतिष्ठित अवार्ड प्राप्त होने पर भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार ने श्री मनोज दुबे एवं श्री सुनील देशमुख को बधाइयाँ देते हुए संयंत्र की क्वालिटी सर्किल टीमों के प्रयासों की सराहना की।
पवन कुमार ने भरोसा जताया कि, क्वालिटी सर्किल टीमों द्वारा किए गए छोटे-छोटे किंतु अत्यंत महत्वपूर्ण मॉडिफिकेशन्स से न केवल हमें टेक्नो-इकोनॉमिक लाभ होता है, वरन संस्थान की साख में भी वृद्धि होती है। उन्होंने संयंत्र में क्वालिटी सर्किल टीमों द्वारा सतत सक्रिय रहकर कार्यक्षेत्र में बेहतरी के लिए निरंतर प्रयास करने की प्रशंसा की।
उल्लेखनीय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) का व्यावसायिक उत्कृष्टता विभाग मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास व व्यावसायिक उत्कृष्टता) निशा सोनी की अगुआई में संयंत्र के समग्र निष्पादन एवं गुणवत्ता में उन्नयन हेतु विश्व स्तरीय गुणवत्ता प्रणालियों को संयंत्र में लागू करने की दिशा में समन्वय करता है।
‘क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इण्डिया (Quality Circle Forum of India)’ द्वारा विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के कार्मिकों द्वारा कार्यक्षेत्र में आने वाली समस्याओं का आतंरिक संसाधनों की सहायता से श्रेष्ठतम समाधान किये जाने की प्रस्तुतियाँ क्वालिटी सर्किल के चेप्टर एवं नेशनल कन्वेंशन में दी जाती हैं, जिसमें प्रस्तुति के लिए व्यावसायिक उत्कृष्टता विभाग द्वारा संयंत्र की टीमों का मार्गदर्शन एवं समन्वय किया जाता है।
कन्वेंशन में भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) की 6 क्वालिटी सर्किल टीमों एवं एक लीन क्वालिटी सर्किल की टीम ने भाग लिया तथा सभी टीमों ने ‘गोल्ड अवार्ड (Gold Award)’ जीते। ये टीमें हैं ‘लक्ष्य’ एवं ‘उज्जवल’ टीम (एसएमएस-3), ‘अभ्युदय’ एवं ‘प्रयास’ टीम (ब्लास्ट फर्नेस-8), ‘अनवरत’ टीम (प्लांट गैरेज) एवं ‘परिवर्तन’, लीन क्वालिटी सर्किल टीम (एसएमएस-3), इन सभी टीमों ने अपने कार्यक्षेत्र में आने वाली समस्याओं का क्वालिटी सर्किल ‘टूल्स एंड टेक्निक्स’ का उपयोग करते हुए समाधान पर प्रस्तुतियां दी।
ये खबर भी पढ़ें: UPSC Mains Result 2024: लिखित परीक्षा का परिणाम जारी, पढ़िए डिटेल
सभी विजेता टीमों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उनके विभाग प्रमुखगण एवं उच्च प्रबंधन ने शुभकामनाएँ प्रदान की हैं। व्यावसायिक उत्कृष्टता विभाग ने इस उपलब्धि का श्रेय उच्च प्रबंधन के प्रोत्साहन, प्रेरणा एवं मार्गदर्शन को दिया है।
ये खबर भी पढ़ें: Big News: बोकारो स्टील प्लांट लाया SAIL में नई पॉलिसी, ट्रेड बदलने का मौका, कमाई भी