बीएसपी: ठेका समाप्ति के एक महीना पहले कीजिए श्रमिकों का मेडिकल, 10 लाख के बीमा पर करें फोकस

  • बीएसपी में कार्यरत सभी ठेका श्रमिकों का हाजिरी एवं वेतन,सीपीएफ, ईएसआईसी का पूर्ण विवरण बीएसपी में ऑनलाइन किया जाए

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के अध्यक्ष संजय कुमार साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत ठेका श्रमिकों समस्याओं में सुधार को लेकर निर्देशक प्रभारी भिलाई इस्पात संयंत्र को संबोधित मांग पत्र सौंपा है। सहायक महाप्रबंधक औद्योगिक संबंध एवं ठेका प्रकोष्ठ रोहित हरित को ज्ञापन सौंपा गया।

ये खबर भी पढ़ें: बजट 2025-26: व्‍यापार में सुविधा देने पर फोकस, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया जीएसटी संशोधन का प्रस्‍ताव

भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्य करने वाले सभी ठेका श्रमिकों का 10 लाख का दुर्घटना बीमा किया जाए एवं उनके गेट पास में बीमा पॉलिसी अंकित हो उसके पश्चात ही गेट पास बने। ठेका श्रमिकों का मेडिकल परीक्षण ठेका प्रारंभ होने के पश्चात किया जाता है, उसके पाश्चात्य उसका गेट पास बनाया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशन, FDI, KYC, कंपनियों के विलय पर वित्त मंत्री की बजट 2025 में बड़ी घोषणाएं

अध्यक्ष संजय साहू ने बीएसपी प्रबंधन से मांग किया है कि ठेका समाप्ति के एक महीना पहले ही गेट पास रहते हुए ठेका श्रमिकों का मेडिकल परीक्षण किया जाए, उसी दौरान अनफिट होने पर वह इलाज कराकर पुनः फिट हो सकता है। ठेका पश्चात मेडिकल होने से अनफिट से फिट होने में 15 दिन से 1 महीने का समय लगता है।

ये खबर भी पढ़ें: वित्त मंत्री की घोषणाओं से भिलाई के व्यापारी गदगद, MSME पर ये बोला चेंबर ऑफ कॉमर्स

मेडिकल फिट नहीं होने के कारण ठेका श्रमिकों को गेट पास नहीं बन पाता, जिससे वह अपने क्षेत्र में कार्य नहीं कर पाता, जिससे संयंत्र का कार्य एवं ठेका श्रमिकों की हाजिरी पर भी प्रभाव पड़ता है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: सेक्टर 9 हॉस्पिटल में ऑनलाइन मेडिसिन सिस्टम फेल, उठे सवाल

ठेका अवधि तक सभी ठेका श्रमिकों का गेट पास बने

ठेका कंपनी द्वारा 3 महीना, 6 महीने का गेट पास बनाने से प्रक्रिया में कागज खराब होता है। पूर्ण वेतन की मांग करने पर ठेका कंपनियों द्वारा पुनः गेट पास नहीं बनाने की धमकी दी जाती है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी मजदूर की लाश उठाने से परिवार ने किया मना, 20 लाख की मांग, ठेकेदार ने नहीं कराया था 10 लाख का इंश्योरेंस

ठेका अवधि समाप्ति के पूर्व ही नए ठेका की प्रक्रिया पूर्ण की जाए

यूनियन ने मांग की बीएसपी में ठेका प्रक्रिया में सुधार किया जाए। कोई भी ठेका उसकी अवधि समाप्त होने के पहले ही नए ठेके की प्रक्रिया पूर्ण कर लिया जाए। वर्तमान में ठेका प्रक्रिया में देरी होने से 3 महीना, 6 महीने का रिपीट आर्डर दिया जाता है, जिससे कि ठेका श्रमिकों का गेट पास बनाने एवं मेडिकल संबंधित परेशानी होती है। और ठेका कंपनी द्वारा उस अवधि का छुट्टी बोनस एवं अंतिम भुगतान भी पूर्ण रूप से नहीं दिया जाता।

ये खबर भी पढ़ें: BSP Accident: अधिकारियों पर होगी FIR, बेटे को नौकरी देगा बीएसपी, लेटर तैयार,परिवार में कोहराम

संचालित कौशल उन्नयन की पूर्ण जानकारी दी जाए

ठेका श्रमिकों का भारत भारत सरकार द्वारा बीएसपी के बीटीआई में संचालित कौशल उन्नयन की पूर्ण जानकारी सभी ठेका श्रमिकों तक पहुंचाई जाए। कौशल उन्नयन पश्चात उनका रिकॉर्ड बीएसपी के सीएलसी आईआर के रिकॉर्ड में जोड़ा जाए, जिससे श्रमिकों का कौशल का पता लगाकर उसे और उच्च कुशल के लिए प्रशिक्षण किया जा सके।

ये खबर भी पढ़ें: विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र में एचडी कुमार स्वामी बोले-भगवान वेंकटेश्वर स्वामी से प्रार्थना किया हूं, RINL को बनाऊंगा देश का नंबर 1 प्लांट

हाजिरी, वेतन,सीपीएफ, ईएसआईसी का पूर्ण विवरण ऑनलाइन करें

बीएसपी में कार्यरत सभी ठेका श्रमिकों का हाजिरी एवं वेतन,सीपीएफ, ईएसआईसी का पूर्ण विवरण बीएसपी में ऑनलाइन किया जाए और उनका लिंक मोबाइल ऐप के माध्यम से ठेका श्रमिकों को उपलब्ध कराया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: तेंदुए ने करा दिया भिलाई स्टील प्लांट में सेफ्टी नॉर्म्स का पालन

सहायक महाप्रबंधक रोहित सहित ने बताया कि यूनियन के मांगों को उच्च प्रबंधन को अवगत कराकर जल्द ही समाधान किया जाएगा। बीएसपी प्रबंधन भी समय-समय पर यूनियन की मांगों को विचार कर प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया है। जल्द ही सभी मांगों को पूरा करने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। बैठक में सीपी वर्मा, दीनानाथ सिंह सार्वा, आर दिनेश, गुरुदेव साहू, जसबीर सिंह, रिखी राम साहू, सुरेश दास टंडन, रामू, सुभाष उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel plant: परिवहन-डीजल संगठन के कर्मचारियों की विदाई में सब भावुक