Suchnaji

SAIL RSP NEWS: राउरकेला स्टील प्लांट के 16 मजदूरों के हाथ आया गिफ्ट, खिला चेहरा

SAIL RSP NEWS: राउरकेला स्टील प्लांट के 16 मजदूरों के हाथ आया गिफ्ट, खिला चेहरा
  • अनुभागों के प्रमुखों ने अपने-अपने कार्य क्षेत्र में ठेका कर्मियों द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल के राउरकेला स्टील प्लांट (SAIL – Rourkela Steel Plant) के हॉट स्ट्रिप मिल-2 (Hot Strip Mill – 2) में त्वरित पहचान योजना के तहत एक विशेष पुरस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्‍य महाप्रबंधक (एचएसएम-2) आरके.मुदुली ने समारोह की अध्यक्षता की और हॉट स्ट्रिप मिल-2 में कार्यरत 16 ठेका कर्मियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कार प्रदान किए।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट के क्रेन ऑपरेटर को कार ने मारी टक्कर, जख्मी,  BGH में भर्ती

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

इस अवसर पर अनुभाग प्रमुख, महाप्रबंधक (ऑपरेशन) डीके.यादव, महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) आर.कुजूर, महाप्रबंधक (मेकानिकल) आर.के.सिंघल और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और क्षेत्र से सम्बंधित संविदा पर्यवेक्षक।

मुख्‍य महाप्रबंधक (एचएसएम-2) आरके.मुदुली ने ठेका श्रमिकों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। अनुभागों के प्रमुखों ने अपने-अपने कार्य क्षेत्र में ठेका कर्मियों द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।

ये खबर भी पढ़ें : राउरकेला स्टील प्लांट के पूर्व कर्मचारी के बेटे ने UPSC Civil Services Exam में हासिल की 176वीं रैंक, सेक्टर 20 स्कूल से की है पढ़ाई

ठेका कर्मी मेसर्स हरिओम कंस्ट्रक्शन, मेसर्स जयश्री कंस्ट्रक्शन, मेसर्स टीडी कंस्ट्रक्शन, मेसर्स सामंता इंटरप्राइजेज, मेसर्स इंड सब प्रोजेक्ट्स और मेसर्स स्टील कंस्ट्रक्शन के थे। 16 ठेका श्रमिकों में से 7 महिलाएँ थीं।

जिन विभिन्न कार्यों के लिए पुरस्कार दिए गए वे थे हाउसकीपिंग, जले हुए एच.एस.बी. आर.टी.डी.बी.-1 का पुनरुद्धार, एस.ओ.एक्स.एन.ओ.एक्स. रूम में एल.डी.बी. पैनल की बहाली और फ्लाइंग शीयर फ्लाई व्हील गार्ड का निर्माण और फिक्सिंग।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL RSP News: राउरकेला स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने किया कमाल, मिला इनाम

ठेका कर्मियों ने भी इस मान्यता के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे उनके आत्मसम्मान को बढ़ाने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (एच.एस.एम.-2), अनुप अग्रवाल द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSP: अधिकारियों-कर्मचारियों ने लूटी वाहवाही, प्रबंधन ने दी सम्मान की गवाह